दल्ली राजहरा बुधवार 17 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
गायत्री मंदिर दल्ली राजहरा के तत्वाधान में विश्व शांतिकुंज हरिद्वार में नौ दिवसीय विशाल शिविर का आयोजन किया गया है l
इस शिविर में भाग लेने के लिए दल्ली राजहरा और बालोद जिले के 18 सदस्य हरिद्वार के लिए रवाना हुए।
दल्ली राजहरा के गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक हीरालाल पवार ने बताया कि दल्ली राजहरा और आसपास के क्षेत्रों से गायत्री परिवार के 18 सदस्य इस यज्ञ में शामिल होने के लिए विश्व शांतिकुंज हरिद्वार के लिए जा रहे हैं जहां पूरे भारत देश के गायत्री परिवार एकत्र होंगे l
जहां सभी विश्व शांतिकुंज हरिद्वार में मनुष्य में देवत्व का उदय और विश्व में शांति की परिकल्पना को लेकर नौ दिवसीय आवासीय शिविर में भाग लेंगे। यह आयोजन विश्व गायत्री परिवार द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है, जो कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है।