चिखलाकसा नगर पंचायत के अंतर्गत विद्यालयों में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए और छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने एवं जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताने के लिए अरविंद योगी (मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चिखलाकसा ), कुंती देवांगन (अध्यक्ष, ) राजू रावटे (उपाध्यक्ष) और जनप्रतिनिधि गण की उपस्थिति में शासकीय आत्मानंद विद्यालय चिखलाकसा में गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अरविंद योगी ने गुरुजन एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुऎ कहा की रजत जयंती के अवसर पर हम लोग स्वच्छता के थीम पर काम कर रहे हैं l स्वच्छता का हमारा मुख्य उद्देश्य स्वस्थ रहना और बीमारियों से दूर रहना है l बीमारियां हमारे आसपास तभी नहीं भटकेगी जब हमारे घरों स्कूलों और गलियों के आसपास स्वच्छ और साफ रहेंगे l इसके लिए हमें अपने शरीर को साफ रखने के लिए प्रतिदिन स्नान करे , दांतों को साफ करे और स्वच्छ कपड़े पहने l घरों को साफ रखने के लिए घरों में समानो को सजा कर रखे अपने घरों के आसपास पानी को जमा न होने दे उसमें जला हुआ तेल आइल डालें ताकि मच्छरों के लार्वा पैदा ना हो जिससे डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारीया ना फैल सके l
घरों में निकलने वाले कूड़ा करकट को इधर-उधर गलियों और घरों से बाहर ना फेंक कर एक जगह एकत्र कर नगर पंचायत से आने वाले सफाई कर्मचारीयो को दे l इस तरह अपने मोहल्ले गलियों एवं स्कूलों में भी साफ सफाई रखने में अपनी भागीदारी निभाये l
उन्होंने गुरुजनों से भी आग्रह किया कि सप्ताह में एक दिन कम से कम 1 घंटे के लिए स्कूल में भी आप सफाई अभियान चलाइए और स्कूल को साफ सुथरा रखने के लिये बच्चों को प्रेरित करें तभी हम इस मिशन को सुचारू रूप से चला पाएंगे l आप लोग अपने घरों में परिवार के छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों सभी को को सफाई के प्रति जागरूक करें l
इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की दीदियां , शिक्षकगण स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।