छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ऑब्जर्वर मनोज यादव (AICC सचिव नई दिल्ली ) के द्वारा लिया गया विधानसभा स्तरीय बैठक l

दल्ली राजहरा सोमवार 13 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त ऑब्जर्वर मनोज यादव जी AICC सचिव नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर को ब्राम्हण समाज दल्ली राजहरा में विधानसभा स्तरीय बैठक लिया गया। जिसमें दल्ली राजहरा, डौंडी एवं डौंडी लोहारा के कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना एवं कांग्रेस के सभी जमीनी कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी के नीति और रीति के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करना, एवं संगठन के हर निर्णय में कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता और सामूहिक राय से पार्टी में कार्य करने के लिए जोर दिया गया। ताकि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में परचम फहराया जा सके। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देने की बात कही गई।
उक्त बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त आब्जर्वर अरुण वोरा जी और श्रीमती अंबिका सिंहदेव जी, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी जिला अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।