छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बालोद जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता पीएम किसान ऐप फाइल भेज कर बीएसपी के पूर्व कर्मचारी से ₹1213860.00 के ठगी के आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार!

दल्ली राजहरा गुरुवार 16 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 9893765541

➡️🔥🌺बालोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता🌺🔥⬅️

 👉 PM KISAN APK FILE भेज कर बीएसपी रिटायर बुजुर्ग से किया था 12,13,860 (बारह लाख तरह हजार आठ सौ साठ) की ठगी ,

👉 गिरोह के मुख्य एक फरार आरोपी को मधुपुर देवघर झारखंड से गिरफ्तार करने में मिली कामयाबी।

👉साइबर सेल बालोद व थाना डौण्डीलोहारा से बनी थी विशेष टीम ।

👉दीगर राज्य से साइबर अपराधियों को पकड़ने में लगातार मिल रही बालोद पुलिस को सफलता l

 

  ➡️🔥🌺💥समाचार 💥🌺🔥⬅️

   पुलिस अधीक्षक बालोद  योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर व उप पुलिस अधीक्षक बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यावेक्षण में थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा निरीक्षक मुकेश सिंह के नेतृत्व में थाना व साइबर सेल से एक टीम गठित कर एक फरार आरोपी की पता साजी हेतु मधुपुर झारखंड राज्य भेजा गया, टीम द्वारा वहां कैम्प कर लोकल इंट मुखबिर लगाकर और लोकल थाना के सहयोग से प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

            मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी/पीड़ित जो बीएसपी से रिटायर कर्मचारी है जो अपने रिटायरमेंट का पैसा अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाता में जमा रखा था कि अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी के व्हाट्सएप में पीएम किसान APK फाइल भेज कर उसके व्हाट्सएप, मोबाइल को हैक कर प्रार्थी के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 12,13,860 रुपए निकाल कर धोखाधडी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना डौंडीलोहारा में अपराध क्रमांक 101/25 धारा 317(4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है।

         मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा थाना डौंडीलोहारा और साइबर सेल से विशेष टीम बना कर प्रकरण के आरोपियों को जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया । टीम द्वारा प्रार्थी के बयान के आधार पर प्रार्थी के मोबाइल पर व्हाट्सएप में PM KISHAN APK फाइल भेज उसका मोबाइल हैक कर उसके ही मोबाइल नंबर के सिम का क्लोन तैयार कर प्रार्थी के नाम का ही ई सिम जनरेट कर लिया और उसके नंबर पर ओटीपी लेकर फोन पे जनरेट कर अलग अलग यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन रकम डिजिटल ट्रांसफर किया गया। प्रार्थी के बैंक खाता का एनालिसिस करने पर विभिन्न एप के माध्यम से रकम ट्रांसफर किया गया। आरोपियों के संबध में संदेही बैंक खातों की जानकारी,केवायसी मोबाइल नम्बर इत्यादि तकनीकी जानकारी एकत्र कर आरोपियों की पुख्ता जानकारी होने पर विशेष टीम को जमुई बिहार रवाना किया गया था। टीम जमुई बिहार पहुंच कर वहां कैंप कर लोकल सूचना पर लोकल पुलिस की मदद से संदेहियों की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को घेरा बंदी कर टीम ने प्रकरण में तीनों आरोपियों को जमुई बिहार से विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद लाया गया था l उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी विकास कुमार दास फरार था । जिसे टीम द्वारा मधुपुर देवघर झारखंड से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दिनांक 15.10.25 को जिला बालोद लाया गया. आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा रहा है। 

    आरोपी के कब्जे से विभिन्न डिजिटल पेमेंट कार्ड. पोस्ट बैंक का कार्ड और एक मोबाइल जप्त किया गया है l मुख्य आरोपी को मधुपुर देवघर झारखंड से पकड़ने में मुख्य रूप से थाना प्रभारी डौण्डी लोहारा से निरीक्षक श्री मुकेश सिंह, साइबर सेल प्रभारी स.उ.नि. धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक संदीप यादव, पुरण देवांगन, योगेश पटेल, गुलझारी साहू साइबर सेल, धर्मेंद्र सेन. ओम प्रकाश थाना लोहारा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

           

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!