छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

परिक्षेत्रीय साहू समाज कोन्डे पावर हाउस में हुआ तहसील साहू संघ के पदाधिकारीयो का सम्मान ।

दल्ली राजहरा

शुक्रवार  26 दिसंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

परीक्षेत्रीय साहू समाज कोन्डे पावर हाउस में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का सम्मान समारोह एवं राजिम जयंती के साथ अन्य विषयों पर आवश्यक बैठक रखी गई थी ।

इस अवसर पर श्री तोरण लाल साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ शीतल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा गोविंद राम साहू उपाध्यक्ष विमला साहू उपाध्यक्ष पीताम्बर साहू कार्यालय सचिव सोहन साहू संगठन सचिव एवं उमा साहू संयोजिका महिला प्रकोष्ठ एवं परीक्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुंती साहू रेलवे कॉलोनी का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं श्री फल से किया गया । 

इस अवसर पर उपाध्यक्ष गोविंद राम साहू ने 7 जनवरी को होने वाले राजिम जयंती के संबंध में जानकारी दिया । उन्होंने बताया कि राजीम जयंती हमारे समाज के प्रमुख आयोजन में से एक है जहां पूरे प्रदेश स्तर से लोग इस समारोह में शामिल होने के लिए आते हैं ।

तहसील साहू संघ राजहरा की ओर से राजिम जयंती समारोह में जाने के लिए बस की व्यवस्था की जाएगी । जिसके लिए प्रत्येक सदस्य से सहयोग राशि ली जाएगी राजिम जयंती समारोह में जाने के लिए आप अपना नाम अपने परीक्षेत्रीय अध्यक्ष के पास 1 जनवरी 2026 से पहले दर्ज करवा सकते हैं।

शीतल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा ने सम्मान समारोह आयोजन करने के लिए परी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती लिली साहू एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया एवं नवनियुक्त पर क्षेत्रीय पदाधिकारियो को बधाई दिया उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने के लिए भी कहा उन्होंने सभी से अनुरोध किया आगामी कर्मा महोत्सव में आदर्श विवाह के लिए समाज के साथ अन्य समाज के लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करने को कहा ।

कार्यक्रम में उपस्थित तोरण लाल साहू जी ने समाज को संगठित रहने एवं मृत्यु भोज सादा ,व परीक्षेत्रीय मिलन समारोह का आयोजन करने को कहा उपाध्यक्ष श्रीमती विमला साहू ने भी महिलाओं संगठित रहने को कहा महिला संयोजिका श्रीमती उमा साहू ने महिलाओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने को कहा गया।

कार्यक्रम का संचालन संतोष साहू ने किया सम्मान समारोह में परी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती लिली साहू उपाध्यक्ष पवन साहू एवं अंकलहिन साहू संगठन सचिव नंदकुमार साहू एवं अनीता साहू सचिव समीर साहू कोषाध्यक्ष जसवंत साहू पंचम लीलाधर देवीलाल युवराज तामेश्वरी तोष बाई गुलापा सोनकुवर सुमित्रा परदेसीन लीला निर्मला सुमित्रा दुखिया बाई कुमारी बाई कौशल्या सीता प्रीति जोहतरिन उषा सुनीता एवं समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!