विविध

खनिज न्यास निधि का हो रहा है भ्रष्टाचार 6.50लाख के कमरे में पड़ा दरार तो ₹1.81 लाख में भी नहीं बन पाया बाथरूम पथराटोला स्कूल का मामला ।

दल्ली राजहरा बुधवार 12 नवंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

जिला कार्यालय द्वारा मिलने वाली जिला खनिज न्यास निधि का दुरुपयोग किस तरह हो रहा है यह प्राथमिक शाला पथरा टोला के स्कूल में देखने को मिल रहा है । जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से 25 जनवरी 2022 को ग्राम पथराटोला के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 650000 (छ. लाख पचास हजार) की राशि स्वीकृत की गई थी । जिसके कार्य पूर्ण करने का तिथि 25 जून 2023 था । ठेकेदार के द्वारा लगभग 20 फीट चौड़ी और 30 फीट लंबाई का कैमरा निर्माण किया गया है ।

लेकिन कमरे में मात्र तीन दीवाल ही बने हैं पश्चिम की तरफ की दीवाल को स्कूल के दूसरे दीवाल में अटैच कर बनाया गया है जिसके कारण वहां बरसात के दिनों में पानी टपकता है । स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई छोड़कर पहले पानी निकालते हैं उसके बाद ही पढ़ाई कर पाते हैं । कमरे की गुणवत्ता इस बात से ही पता चल रहा है की 3 साल के अंदर ही अंदर ही दीवाल में क्रैक आना चालू हो गया है । ठेकेदार और जिम्मेदार व्यक्तियों के द्वारा कितनी ईमानदारी से काम किया गया है यह तो देखने को ही मिल रहा है । शासन के नियम अनुसार स्कूल में चार दीवाल बनना था । लेकिन तीन दीवार बनाकर ठेकेदार ने अपना बचत तो कर लिया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी किस तरह से उनका बिल पास कर पूर्णत: भुगतान किया है यह सोचने वाली बात है।

दूसरी ओर ग्राम पथरा टोला के ही कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में बनने वाले शौचालय की है । जो कि अभी आधे अधूरा 5 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ाई में अपूर्ण है । शासन की ओर से राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत बालक शौचालय निर्माण कार्य के लिए तकनीकी स्वीकृति कार्यपालक अभियंता अनूविभागीय अधिकारी ग्रा.या. सेवा बालोद के द्वारा जिला कलेक्टर बालोद से स्वीकृत मिली थी । जिसमें शासन ने ₹ 181000.00 ( ₹ एक लाख इक्यासी हजार) की राशि इसके लिए स्वीकृत की गई है । ठेकेदार के द्वारा दिसंबर 2024 में कार्य चालू किया गया लेकिन अब तक काम अधूरा है ।
स्कूल के शिक्षकों से पूछने पर पता चला कि ठेकेदार अपना काम बंद कर यहां से चला गया है । काम कई दिनों से बंद पड़ा है भवन निर्माण सामग्री इधर-उधर बिखरा पड़ा था । जो अब गायब हो चुका है वही स्कूल प्रांगण में दो-चार बोरे सीमेंट जो पत्थर में तब्दील हो चुका है पड़ा हुआ है । शासन किस तरह के निर्माण पर कड़ाई से नजर रखना चाहिए की सरकार के पैसा का सही उपयोग हो सके। कई जगह देखने को यह भी मिल रहा है कि काम पूरा नहीं हुआ और भुगतान पूरा हो जा रहा है ।

स्कूल के संबंध में जानकारी लेने पर ग्राम सरपंच ने बताया कि यह कार्य मेरे सरपंच पद के कार्यभार लेने से पहले का है । इसके संबंध मुझे कोई जानकारी नहीं है कि ठेकेदार कब आता है और कब जाता है तथा कार्य क्यों अपूर्ण है।

उप अभियंता उप संभाग डोडी से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तब उन्होंने कहा कि ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है कि अब तक कार्य क्यों अधूरा है अब उनका जवाब आने पर ही उचित कार्यवाही किया जाएगा ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!