छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शहिद सुदामा क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट RFA सीनियर ने 3–0 से जीतकर बना चैंपियन !

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 26 दिसंबर 2025
भोजराम साहू 9893 765541
शहीद सुदामा क्लब द्वारा 9 ए साइड 5 दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आज आखिरी दिन था जिसमें आर एफ ए राजहरा सीनियर और आर एफ ए जूनियर के मध्य मुकाबला हुआ । दिन का पहला फुटबॉल मैच बालिकाओं को खेल में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बालिकाओं का मैच रखा गया था । जिसमें चिखली फुटबॉल क्लब और आर एफ ए राजहरा बालिकाओं के मध्य खेला जाना तय हुआ ।

मैच का मुख्य निर्णायक शत्रुघ्न यादव थे, जिसमें राजहरा बालिकाओं की टीम ने पहला गोल किया और 1-0 से बढ़त बना ली,हाफ टाइम के बाद फिर से राजहरा एफसी से गोल दागा और 2-0 आगे रही और मैच में जीत हासिल की, फाइनल का महामुकाबला आर एफ ए राजहरा और जूनियर के मध्य दोपहर 3:40 मिनट पर चालू हुआ, सीनियर की टीम दबाव बनाते हुए खेल शुरू किया और जवाबी कारवाही में जूनियर ने डिफेंस कर बखूबी खेल प्रदर्शन किया ।

दोनों ही टीम का शानदार प्रदर्शन किया गया जिसमें पहला गोल सीनियर टीम से लोकेश कुमार ने किया और अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई, सभी अतिथियों का सम्मान के पश्चात मैच पुनः आरंभ किया गया, दोनों टीमों की आक्रामक होकर भिड़े, जूनियर टीम भी लगातार कोशिश करती पर गोल करने असफल रही, सीनियर की टीम में आगे और अच्छा प्रदर्शन करते हुए, अपना दूसरा और तीसरा गोल लगातार दागा, और अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला कर टीम जीत के दहलीज ला कर खड़ा कर दिया ।

इस प्रकार मैच खत्म हुआ और चैंपियन टीम रही आर एफ ए सीनियर राजहरा जिन्होंने यह मैच 3/0 से जीता l





