राजहरा मंगलवार 7 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बंग समाज दल्ली राजहरा द्वारा संचालित सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के सौजन्य से पुरे हर्ष उल्लास के साथ विगत 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक दुर्गा पूजा एवं 6 अक्टूबर 2025 को श्री श्री लक्ष्मी पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ l सन 1959 ई. को राजहारा माइंस के शुरुआत के साथ उसी वर्ष कुछ बंगाली कर्मचारी एवं अधिकारी मिलकर कवि गुरु रविंद्र नाथ जयंती प्रदीप पलीत करने के पश्चात दुर्गा पूजा का उत्सव मनाया गया था l
दुर्गा पूजा में राजहरा के प्रत्येक नागरिक पूजा में सहयोग करते हुए कमेटी को प्रोत्साहित किया तब से हर वर्ष यह पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है l जिसमें राजहारा के नागरिक जाति,धर्म,संप्रदाय को भूलकर पूजा के इन पांच दिन घुल मिल जाते हैं l इसमें समस्त बुद्धिजीवी,राजनेता, व्यापारी, पत्रकार आदि सभी नागरिक भरपूर सहयोग देते आ रहे हैं जिसका क्रम आज भी जारी है l
रविंद्र ग्रंथागार द्वारा प्रकाशित एवं गगन चंद्र पड़्या द्वारा रचित “रविंद्र ग्रंथागर का इतिहास ” नामक पुस्तक 2023 में विमोचित हो चुका है l जिसमें बंग समाज के दुर्गा पूजा के साथ-साथ खदान के इतिहास की भी जानकारी इसमें समाहित है l प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर गगन सर के द्वारा संपादित एवं रविंद्र ग्रंथागार के द्वारा प्रकाशित “सोविनार नामक स्मारिका” सर्वजन के लिए विमोचित किया जाता है l जिसमें नगर एवं आसपास के प्रबुद्ध जन लेखक तथा कवियों का लेख प्रकाशित किया जाता है l
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जी.एम श्री जयप्रकाश जी समाज के अध्यक्ष श्री सुकांतो मंडल जी,सचिव श्री कनक बनर्जी जी, गौतम बेरा,पिंकू डे, अशोक आईच, गौतम बोस, गौतम मायती, सजल राय,पिंटू चक्रवर्ती,मदन मायती,एस सी सरकार,सी एस मंडल,जयंतो चक्रवर्ती, मिंटू सिन्हा, सोमू पाल उत्तम नायक अशोक शाह सुभाषिस चक्रवर्ती,बाबई मंडल,दीपक मंडल विवेकानंद दत्त,मनोज परेरा, संजय परेरा, दिलीप कर, देबू भट्टाचार्य नीलाद्री आचार्य,शुभ्राजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे l
वहीं महिला समूह से श्रीमती पुरोबी वर्मा जी,रीता बनर्जी,दीपिका मायती, अंजना पति, रानी मायती,मिठू करफा, अदिति जी, पूर्णिमा मंडल,डॉक्टर रूना दास, जयंती बोस,राजेश्री चक्रवर्ती, तृप्ति पाल,शिल्पी राय,राधिका डे,अपर्णा चक्रवर्ती,मिठू कर, नीतू सरकार सहित समाज की अन्य महिलाएं सक्रिय रही तथा नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
पूजा के साथ-साथ प्रतिदिन भंडारा एवं शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रत्येक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशंसनीय रहा। परंतु डॉक्टर रूना दास द्वारा निर्देशित महालय गीति नाट्य एवं महिलाओं के द्वारा किए गए धनुची नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
ए.के. नाथ द्वारा प्रदत अपने स्वर्गीय पिता श्री के स्मृति में विगत 4 वर्षों से दो मेघावी छात्रों को नगद राशि ₹12000 दिए जाते हैं इस वर्ष भी उक्त राशि देकर सम्मानित किया गया इसके अतिरिक्त समाज द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l
दुर्गा पूजा के अंतिम तथा दशहरे के दिन समाज की महिलाओं द्वारा सिंदूर खेल कर माता की विदाई दी गई शाम को प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया गया l इस प्रकार 67 वा दुर्गा पूजा संपन्न हुआ l6 अक्टूबर 2025 के शाम को समाज के प्रत्येक सदस्य द्वारा माता लक्ष्मी का पूजागौरी पूजा धूमधाम से संपन्न किया गया रात को पूजा पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया l
संपूर्ण कार्यक्रम समाज के अध्यक्ष सुकांतो मंडल के कुशल मार्गदर्शन एवं गगन सर,गौतम बेरा,कनक बनर्जी,मदन मायती,पिंकू डे,गौतम बोस,जयंतो चक्रवर्ती,पलाश करफा, सोमू पाल,पुरोबी वर्मा,रीना पड़्या एवं समस्त सदस्य गण के सहयोग से सफलता के साथ संपन्न हुआ l