आज होगा शिव पार्वती का विवाह, शिव महापुराण के चौथे दिन आज होगा कार्यक्रम
दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक होने वाले इस महा विवाह कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु गण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहेंगे

दुर्ग।आदर्श गणेशोत्सव समिति प्रदीप्ती नगर बोरसी दुर्ग मे आयोजित शिव महापुराण कथा के चौथे दिन शिव पार्वती का विवाह होगा। समिति के अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि सुबह 7:00 बजे प्रतिदिन गणेश भगवान की आरती की जाती है। सुबह 9:00 बजे पार्थिव शिवलिंग जलभिषेक एवं पूजा आरती होती है। आज रात्रि 8:30 बजे से महिलाओं की पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं रात्रि 9:00 बजे से कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। रात्रि 9:30 बजे से प्रतिदिन गरबा का आयोजन है। 20सितम्बर से 28सितम्बर तक दोपहर 1बजे से 4बजे तक संपन्न होने वाले शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन 28सितम्बर को हवन और भंडारा का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि प्रतिदिन शिव पुराण में भक्तजनों श्रद्धालुओ की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। समिति के कामकाज एवं पूजा कार्यों में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमति आशा साहू, श्रीमति मंजु गंजीर, श्रीमति चित्र लेखा साहू, श्रीमति पुष्पा शर्मा, श्रीमति अनिता साहू,श्रीमति हेम लता सिंग,श्री मति धिया साहू,श्रीमति मिटावन बाई देवांगन, श्रीमति पुष्पा बाई देवांगन, श्री मति सुशीला साहू,श्रीमति श्रध्दा चन्द्राकर, श्रीमति सुमन सहारे, श्री मति शिखा सहारे, श्रीमति शुभांगी गुप्ता, श्रीमति अप्रेक्षा देवांगन,श्रीमति पूर्णिमा साहू,श्री मति उषा सोनी, श्री मति तीज साहू, प्रियांशी सहारे,लितिका देवांगन,दीपेशवरी देवांगन, नेहा सहारे पंडित लखन शर्मा, पंडित राहुल शर्मा, श्याम लाल साहू, कृष्ण दत्त साहू, सुनील साहू, संदीप खरे, गोपेन्द्र साहू, घनश्याम देवांगन, युगल किशोर साहू,भुवनेश्वर सिंह राजपूत एवं अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।