छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“शिशु संरक्षण माह का एक ही नारा ,स्वास्थ्य बच्चा स्वस्थ गांव शहर हमारा ” के अंतर्गत खेती पर वार्ड 17 में किया गया शिशु संरक्षण माह का आयोजन l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 21 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

शिशु संरक्षण माह का आयोजन केकती पारा वार्ड क्रमांक 17 कला मंच में किया गया, वार्ड वासियों को स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं विटामिन “ए” के फायदे को बताया, यह कार्यक्रम 21 जनवरी से 21 फरवरी तक चलेगा! ‘शिशु संरक्षण माह का एक ही नारा, स्वस्थ बच्चा स्वस्थ गाँव हमारा’ के उद्देश्य को लेकर कर आज शुभारंभ किया गया! 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल पर अवश्य पिलाई 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को सप्ताह में दो बार 1 एम एल आयरन सिरप अवश्य पिलाएं नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीका अवश्य लगाये ,5 वर्ष तक के बच्चों का वजन करना एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उपचार करवाना, विटामिन ए के फायदे रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है शरीर में रक्त बनने में सहायक मिलती है आंख के रोग जैसे रतौंधी से बचाव होता है बच्चों के शरीर को ताकत मिलती है बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायता मिलती है आयोजन में सुपरवाइजर लता यादव, सारु पिस्दा, संजय ठाकुर, आशा सोनी, करुणा सोनकुंवर, संजय यादव, कैलाश ठाकुर, हेमीन साहू, सीमा तिवारी, रश्मि ठाकुर, प्रिती डेविड, मितानिन त्रिवेणी, भावना, माया, कमलेश्वरी, शांता, बिन्दु, यमुना, विधा, सुनीता, योगीता, धनेश्वरी, सुरजा सहित वार्ड वासियों उपस्थित थे!

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!