76 वी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा मंदिर प्रांगण स्थल एवं तहसील साहू संघ भवन बस स्टेशन में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस महापर्व l

दल्ली राजहरा
सोमवार 27 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893 765541
तहसील साहू संघ ने मां कर्मा मंदिर प्रांगण एवं स्थानीय साहू सदन में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया! ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री जीवन लाल साहू पूर्व सैनिक थे lvअध्यक्षता युवराज साहू ,विशेष अतिथि पूर्व अध्यक्ष गण मोहन लाल साहू,लैलन कुमार साहू, तोरण लाल साहू, पूर्व पार्षद संगीता साहू थे! युवराज साहू ने स्वागत भाषण दिया एवं वीर शहीदों को याद करते हुए, उनकी कुर्बानी को याद दिलाया गया दामिनी साहू ने देश भक्ति कविता पाठ की……न पुछो जामाने को,क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,की हम तो सिर्फ हिन्दुस्तानी है……!
तोरण लाल साहू ने तहसील साहू संघ की संरचना के विषय में विस्तृत जानकारी दिया! कु . मोनिका, कु . खुशी, कु तामेश्वरी, कु धामनी के देश भक्ति गीत में नृत्य किया l संचालन रेखू राम साहू आभार घना राम साहू ने किया l आयोजन में सत्या साहू, द्रौपदी साहू, राधा साहू, संगीता साहू, विमला साहू, रेवती साहू, कुन्ती साहू, शंकर साहू, खूब लाल साहू, दीपक साहू, छन्नू साहू, किशन साहू , मनोहर साहू, अजीत साहू, शीतल साहू, धनराज साहू, गजेन्द्र साहू, नवीन साहू, कल्याणी साहू, लिलेश्वरी साहू, गायत्री साहू, राधिका साहू, भूमिका साहू, चम्पा देवी साहू, गोमती उषा साहू, माया साहू, यशोदा, नीतू, नोमेश्वरी, ओम,किरण सहित समाज के लोग उपस्थित थे!