श्री शिव संस्कार धाम गायत्री मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 8 टाउनशिप दल्ली राजहरा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव संस्कार धाम सेवा समिति एवं बोल बम कांवरिया समिति के द्वारा महाशिवरात्रि का पर्व पर भव्य तरीके से आयोजित कि जा रहा है l
जिसमें 25 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे हल्दी लेपन एवं भस्म अभिषेक l संध्या 6:30 बजे अतिथि स्वागत संध्या 7:00 बजे से शिव नाम सूरमयी संध्या का आयोजन होगा l जिसमें भिलाई की सुप्रसिद्ध श्री रुद्राक्ष भजन माला परिवार करंजा भिलाई के दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी l रंगारंग प्रस्तुति में देवाधिदेव महादेव की सूमधुर भजनों की प्रस्तुति होगी
आप सभी भक्तज़न सह परिवार आकर इस भजन संध्या का आनंद अवश्य लें l लें l