छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“देश में महिलाओं के साथ-साथ अब मासूम बच्चियों भी सुरक्षित नहीं है l सरकार उग्र कदम उठाकर अपराधियों को कड़ी सजा दें!” :– सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा

दल्ली राजहरा

शनिवार 12 अप्रैल 2025

भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा में सर्व समाज समरसता समिति के आह्वान पर दल्ली राजहरा के महिला एवं पुरुषों के द्वारा दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवी कृत्य के विरोध में रैली निकाली गई l जहां महिलाओं ने RAPE STOP बलात्कारियों को फांसी दो जैसे नारे लगाए l सर्व समाज समरसता समिति के आह्वान पर आज दल्ली राजहरा के महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा एक शांतिपूर्ण रैली निकालकर तहसीलदार व्ही. रूद्रपति को ज्ञापन सौपा गया l उन्होंने इस घृणित कार्य में लिप्त आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने के लिए शासन से गुहार लगाई l

🔅सिलसिलेवार जानिए पूरी वारदात 🔅

 

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने के ओम नगर उरला में 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। बताया गया कि, रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस भी तलाश में जुटी लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला।इस बीच, शाम 7.30 बजे सूचना मिली की बच्ची की लाश एक कार में मिली है। ये कार दादी के घर के बाहर ही खड़ी थी। परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली।बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी। उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

 प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए लड़की के चाचा को आरोपी मानकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया l लेकिन इस केस में मोड़ तब आया जब लड़की के पिता ने कहा कि आरोपी मृतक के चाचा न होकर कार का मालिक हो सकता है l

 

 🔅दल्ली राजहरा में प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा उन्हीं की जुबानी l🔅

🔅पुरोबी वर्मा (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा) 🔅

 जो हादसा इस बच्ची के साथ हुआ है इसके लिए हम सब न्याय मांगने शासन के पास आए हैं l मैं चाहती हूं कि जो अपराधी है उसे ऐसी सजा दी जाए की अगला व्यक्ति इस तरह के अपराध करने से पूर्व अवश्य सोचे l

    🔅नंदा पसीने ( अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सर्व समाज समरसता समिति ) 🔅
 जो बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है उसके लिए हम बहुत ज्यादा दुखी हैं l मैं चाहती हूं की पूरी देश की महिलाएं मिलकर एक हो जाए और एक अभियान चलाएं की जो भी इस तरह के हरकत करें , उसे सरे राह वहीं पर सजा दें l ताकि लोग गलत काम करना छोड़ दे l

🔅द्रौपदी साहू (सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद🔅

हम लोग सदियों से कहते आ रहे हैं , कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन आज बेटियाँ सुरक्षित नहीं है l बेटी बाहर तो क्या अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है l मासूम बच्ची के साथ हुई घटना अमानवीय है l इस तरह की घटना सदियों से चला आ रहा है हम लोग ज्ञापन देते हैं मोमबत्ती जलाते हैं दो-चार नारा लगाकर इसे खत्म कर देते हैं l क्या यह परंपरा आगे भी चलता रहेगा …? मेरा सरकार से बस यही प्रार्थना है की बेटियों को सुरक्षित करने के लिए कड़ी कदम उठाए l

🔅 दामिनी साहू (अध्यक्ष माँ कर्मा महिला समिति तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा)🔅
 6 वर्षी की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है l दुराचारी , दुष्कर्मी को फांसी होनी चाहिए l ना कोई अदालत , ना कोई सुनवाई ,सिर्फ फांसी l देश की सरकार को इसके लिए कानून बनना चाहिए कि जो दुष्कर्म करें उसको सीधे फांसी दी जाए l

🔅अंजना सिंह ने कहा🔅
आज हमारे स्कूलों में समर कैंप के रूप में रंगोली पेंटिंग के आलावा आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाते हैं l लेकिन आज हमारा घर सुरक्षित नहीं है आज हमारे बच्चों के साथ उनके चाचा पड़ोसी मामा उनके ऊपर गलत निगाह डाल रहे हैं l औरत होने के नाते हमको इसका विरोध करना चाहिए l छोटे-छोटे बच्चों को इस संबंध में बताना चाहिए कि गलत क्या है सही क्या है l आत्मरक्षा के गुर सीखने होंगे l देश की सरकार हमारी बातें जरूर सुने हम सरकार से निवेदन ही नहीं करते उन्हें आदेश भी देते हैं कि आत्मरक्षा की पाठ अब आपको पढ़ने की जरूरत है l कहीं हम सड़कों पर आज गए तो बहुत बुरा होगा l
पूजा साहू

 

जब भी कन्याओं के साथ ऐसा होता है इन लोगों को फांसी की मांग हम लोग फांसी की मांग करते हैं l मैं सरकार से निवेदन करती हूं कि अपने साथ हुए इस अन्याय से लड़ने के लिए उन्हें अधिकार दें l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!