शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर डौंडी ब्लॉक के दो बेटियों ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर डौंडी ब्लॉक का नाम रोशन किया है l
कक्षा 12वीं में ग्रेसी साहू मां श्रीमती यशोदा साहू पिता तुकाराम साहू ने 479 अंक लेकर 95.80% लायी है l तथा टॉप टेन में दसवां स्थान प्राप्त की है l उनके इस उपलब्धि पर उनके पिता ने खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि बिटिया के टॉप टेन में स्थान लाने पर हमारा परिवार अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है l यह क्षण हमारे लिए बहुत ही अविस्मरणी रहेगा l उनके पिता पूर्व माध्यमिक शाला खल्लारी में शिक्षक हैं l ग्रैसी सिविल सर्विस में जाना चाहती है l
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुनीता यादव ने बतलाया l
कि ग्रेसी साहू शुरू से ही पढ़ाई के प्रति आगे रही है l कक्षा दसवीं में भी इन्होंने बहुत अच्छा स्थान प्राप्त किया था कलेक्टर महोदय ने इन्हें सम्मानित भी किया था l लेकिन टॉप टेन में आने से कुछ अंकों से पीछे गई थी l मुझे पूरा उम्मीद था कि 12वीं में जरूर टॉप टेन में अपना स्थान बनाएगी l मैं पूरे साल परिवार की ओर से इनको बहुत-बहुत बधाई देती हूं l उनके मेहनत उनकी लगन और उनके मम्मी पापा का मार्गदर्शन के साथ शिक्षकों का मेहनत भी इनको सफल होने में बहुत मदद किया है l ग्रेसी ने स्कूल का नाम रोशन किया है यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है मैं पूरे साल परिवार की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं तथा उनके मम्मी पापा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं l
संजय बैस पूर्व जनपद सदस्य कुसुमकसा ने ग्रैसी साहू के उपलब्धि पर बधाई दिया है उन्होंने कहा कि पूरे कुसुमकसा जनपद के लिए या बहुत बड़ी खुशी की बात है l
वही कक्षा दसवीं में आत्मानंद हाई स्कूल डौंडी में पढ़ने वाली कुमारी रिया केवट मां श्रीमती किरण केवट पिता नर्मदा केवट ने 593 अंक लेकर 98.83% प्राप्त किया है l इनके उपलब्धि पर उनके मम्मी पापा ने भी अपने आप को गौरांवित महसूस किया l उनके पापा सामाजिक कार्यकर्ता है तथा एनजीओ चलाते हैं l रिया केवट आगे अपना लक्ष्य कंप्यूटर इंजीनियरिंग को बनाना चाहती है l उनके मां ने कहा कि बिटिया के लक्ष्य को पाने के लिए जो इनकी इच्छा है उस ओर उनको आगे बढ़ाने में पूरा परिवार उनकी मदद करेंगे l
कक्षा 12वीं में ग्रेसी साहू और कक्षा दसवीं में रिया केवट के उपलब्धि पर जे सिंह भारद्वाज (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डौंडी )
ने कहा कि दोनों छात्राओं की उपलब्धि हमारे डौंडी ब्लॉक के बहुत गौरवान्वित करने वाला पल है l इसके लिए मैं दोनों छात्रों उनके पालक कुसुमकसा और डौंडी के स्कूल के पूरा स्टाफ को मैं अपनी ओर से तथा शिक्षा विभाग की ओर से बधाई देता हूं l यह उपलब्धि डौंडी विकासखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है l इन छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी आवश्यक होगा शिक्षा विभाग जरुर मदद करेगा l
हमारा दल्ली राजहरा — निष्पक्ष समाचार चैनल की ओर से दोनों बेटियाँ को हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाई !