छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

गणेश मंदिर समिति टाउनशिप के द्वारा नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष PIC मेंबर एवं पार्षदों का किया गया सम्मान l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 13 मई 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

दल्ली राजहरा के प्राचीन गणेश मंदिर समिति के सदस्यओं के द्वारा कल संध्या 7:00 बजे नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के नवनिर्वाचित सदस्य जिसमें तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा) मनोज दुबे (उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) सुरेश जयसवाल PIC मेंबर रामेश्वर साहू ( भाजपा मंडल अध्यक्ष ) भूपेंद्र श्रीवास ) पार्षद वार्ड नंबर 21 दल्ली राजहरा वीरेंद्र साहू पार्षद वार्ड नंबर 7 एवं पार्षद प्रमोद रात्रे का श्रीफल एवं गमछा देकर स्वागत किया गया l

समिति के सदस्य श्रीमती नंदा पसीने ने बताया की वर्तमान में मंदिर को 53 साल से ऊपर हो चुके हैं मंदिर के सामने का हिस्सा जो बाद में बना है वहाँ पर से पानी रिसता है जिसके कारण बरसात के दिनों में भक्त जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है l तथा भगवान शंकर के लिए बनाए गए मंदिर के सामने का हिस्सा छत विहीन है l उसके लिए छत बनाने की मांग की गई l साथ ही मंदिर के सामने का स्थल असमतल है उसे समतलीकरण की बात समिति की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपस्थित अतिथियों के मध्य रखा गया l

मंदिर की कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा साखरकर
  ने बतलाया कि उनके ससुर जी स्वर्गीय एस टी साखरकर बीएसपी में नौकरी करने के लिए वणी जिला यवतमाल (महाराष्ट्र) से दल्ली राजहरा आए थे l उनका भगवान गणेश के ऊपर अटूट श्रद्धा और विश्वास था l उन्होंने बताया था कि भगवान गणेश ने उन्हें सपने में बताया कि यहां पर मंदिर स्थापना कर में पूजा अर्चना करो तब उन्होंने इस स्थान पर भगवान गणेश की मंदिर की स्थापना की थी l नौकरी रहते तक वह पूजा अर्चना करते थे आसपास के लोग भी भगवान गणेश के मंदिर के साथ भगवान शिव की पूजा करने आते थे l रिटायरमेंट होने पर वे अपने पैतृक स्थल वणी जाने के लिए कई बार प्रयास किये l लेकिन गणपति बप्पा नहीं चाहते थे कि उन्हें छोड़कर वह वणी जाए l जब भी वे जाने के लिए तैयारी करते ऐसा कुछ घटना घट जाता कि वह जा नहीं पाते l अंत में उन्होंने जीवन पर्यंत गणपति बप्पा की सेवा करने की सोची और दल्ली राजहरा के ही होकर रह गए और अंतिम सांस भी उन्होंने दल्ली राजहरा में ही लिए l

 हम लोग भी गणपति बप्पा की सेवा को आज भी कर रहे हैं lअब समय बताएगा गणपति बप्पा की सेवा कब तक करते हैं l हमारे लिए यह अटूट श्रद्धा और विश्वास की स्थल है जब भी हमें जरूरत पड़ी गणपति बप्पा हमें बिना मांगे दे दिए l

 तोरण लाल साहू ( नगर पालिका अध्यक्ष )

ने कहा कि हमारे साथ पास कार्य करने के लिए अभी 5 वर्ष है l इन 5 वर्षों में नगर के हर मंदिरों को बेहतरीन बनाया जाएगा l हम लोग पूरा प्रयास करेंगे जितनी जल्दी हो सके आप लोगों की मांग पूरा करेंगे l
मनोज दुबे( उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद ) ने मंदिर समिति की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया उन्होंने स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद दिया l

 वीरेंद्र साहू ( पार्षद वार्ड नंबर 7 ) ने कहा

कि आप लोगों की मांग के अनुरूप जल्द ही कार्य पूरा कराया जाएगा l मैं इस वार्ड का पार्षद हूं इस नाते मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है l मैं आपसे वादा करता हूं कि हम सब मिलकर आप लोगों की मांग पूरा करेंगे कल स्वागत समारोह में इनकी उपस्थिति रही l विजय भंज, दुर्गा साखरकर, नंदा पसीने, पुरोबी वर्मा, सतिंदर कौर, संध्या चौहान, रामेश्वरी कैवर्त, मीना भंज, निर्मला ठाकुर, सुनिता पाटिल, शिला वर्मा, सावित्री कोरी, पुष्पा वर्मा, बेबी सिंग, गायत्री दुबे, सुन्नी रावत, लिमन डोंगरे, निलम शर्मा, ममता पटेल, रितु साखरकर, वंशिका साखरकर,

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!