छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल, दल्ली राजहरा का सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन कक्षा 10वीं में दीपाली साहू तो 12 वीं में दीपेश मिश्रा रहे अव्वल l

दल्ली राजहरा

बुधवार 14  मई 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 

शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए निर्मला इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दल्ली राजहरा ने वर्ष 2024-25 की सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ एक बार फिर अपनी साख को साबित किया है। विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया है।

कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में दीपेश मिश्रा ने 95.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया। कंगना मोर्यनी (91.80%), निकिता जायसवाल (91.60%), प्रज्ञा प्रसाद (91.40%) एवं शबा आफरीन (90%) ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई। ये सभी छात्र विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय से हैं।

वहीं कक्षा 10वीं में भी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। दीपाली साहू ने 92.80% अंकों के साथ टॉप किया, जबकि नूर फरहत (91.60%), कृतिका मरकाम (91.40%) एवं सर्वदक्ष स्वर्णकार (91.20%) सोहम कुकरेज (89.20%) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया।
साथ ही छात्रों ने कुछ विषयो में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया कंगना मौर्यनी ने बिजनेस स्टडीज में 99% निकिता जयसवाल ने आईपी में 99% शबा ने बायोलॉजी में 97% अंक तक अर्जित किये।

“यह सफलता मेहनत, अनुशासन और विश्वास का परिणाम है” — सिस्टर जोसिया मैरी

 

 

विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जोसिया मैरी ने छात्रों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा,

“यह परिणाम हमारे विद्यालय के शिक्षण स्तर, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का प्रमाण है। निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल वर्षों से शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा है, जो हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है। हमारे यहां केवल परीक्षा की तैयारी ही नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जाता है। बच्चों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता के साथ शिक्षित किया जाता है, जिससे वे भविष्य में समाज के योग्य नागरिक बनें।”

उन्होंने आगे कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ व्यक्तिगत रूप से मेहनत की, उनकी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें लगातार प्रेरित करते रहे। यह एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें शिक्षक, छात्र, अभिभावक और प्रबंधन सभी ने अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।

 

विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर सचिता फ्रांसिस, उप-प्राचार्या सिस्टर लीना फ्रांसिस, एवं समस्त शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल, दल्ली राजहरा शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई दशकों से उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह विद्यालय केवल अकादमिक परिणामों में ही नहीं, बल्कि सहशैक्षणिक गतिविधियों, नैतिक शिक्षा, एवं संस्कारों के संचार में भी अग्रणी रहा है।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!