छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेड क्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय में हुआ कार्यशाला l

दल्ली राजहरा
शनिवार 31 मई 2025
भोजराम साहू 9893765541
आज 31मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू निषेध एवं उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत व्याख्यान व विद्यार्थियों के मध्य पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला संगठक (बालोद) श्री चंद्रशेखर पवार, मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता सिंह ने की व संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं प्राचार्य का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. कविता सिंह ने विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वर्तमान में तंबाकू विश्व एवं भारत के लिए एक बड़ी समस्या है, इसके सेवन से शरीर में विभिन्न हानिकारक प्रभाव होते हैं, और इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों से आवाह्न किया कि आप अपने क्षेत्र में जाकर इसके दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करें।
मुख्य वक्ता श्री चंद्रशेखर पवार ने युवाओं को तंबाकू या किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने आग्रह किया, उन्होंने बताया कि एक बड़ी युवा आबादी आजकल नशाखोरी में अपना जीवन बर्बाद कर रही है, यह हमारे देश के भविष्य के लिए संकट पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवा अच्छी आदतों की लत डालें, अपना जीवन व्यर्थ ही बर्बाद न करें। उन्होंने तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने के औचित्य पर प्रकाश डाला।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश ठाकुर ने बताया कि विश्व में करीब 26करोड़ लोग प्रतिवर्ष तंबाकू से होने वाले बीमारियों से मारे जाते हैं, इस मामले में भारत भी अछूता नहीं है, भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13लाख लोग तंबाकू सेवन से मारे जाते हैं, कैंसर जैसी भयावह बीमारी के कुल मामलों में 27% मामले तो केवल तंबाकू या तंबाकू उत्पादों के सेवन से होते हैं।