छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

संजय मंजू बैस की एक बार फिर हो रही है तारीफ ! आर्थिक समस्या से जूझ रही स्कूली बच्ची की मदद के लिए आए आगे..!

  दल्ली राजहरा सोमवार 14 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

कुसुमकसा जनपद सदस्य संजय बैस का नाम क्षेत्र के लिए कोई नया नहीं है जब भी किसी भी क्षेत्र में जरूरत पड़ी वह अपने कार्यकाल में हमेशा आगे आए और क्षेत्र की जनता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर समस्या को निराकरण करने में हमेशा तत्पर थे l चाहे वह सड़क निर्माण हो या फिर पानी की समस्या या किसानों की मुद्दा हो युवा वर्ग के लिए खेल के मैदान हो हर समय में मदद के लिए तत्पर रहते थे  l कभी वो समस्या से घबरा कर पीछे नहीं मुड़े l इसलिए  लोगों के जुबान पर हमेशा उनका नाम है युवाओं में जोश भरने के लिए उनके द्वारा पिछले वर्ष सैनिक सम्मान का आयोजन किया गया था जहां पर प्रमुख रूप से जिला कलेक्टर  आए थे उन्होंने उनके कार्य करने की क्षमता और शैली  की तारीफ की थी l आज उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर उनकी पत्नी संजय मंजू बैस मदद के लिए आगे आ रही है l

  ग्राम पंचायत बिटाल की निवासी कुमारी तृप्ति मानिकपुरी जो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिटाल की होनहार छात्रा है l पढ़ाई लिखाई में भी बहुत ही अच्छी है लेकिन आर्थिक समस्या कमजोर होने के कारण विद्यालय के फीस कापी पुस्तक स्कूल ड्रेस जैसे समस्या छात्रा कुमारी तृप्ति मानिकपुरी को हो रही थी l उन्होंने अपनी समस्या को स्थानीय जनपद सदस्य झमित बाई के पास रखी मुझे विद्यालय के फीस के अलावा कापी पुस्तक गाइड की समस्या आ रही है l स्थानीय जनपद सदस्य झमित बाई ने इस होनहार छात्रा कुमारी तृप्ति मानिकपुरी के सहयोग के लिए कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस को इस छात्रा के लिए सहयोग करने के लिए निवेदन किया l क्योंकि हमेशा जरूरतमंदों के सहयोग के लिए संजय मंजू बैंस सदैव तत्पर रहती है l इस उम्मीद से की हमारी गांव की इस होनहार बेटी के लिए भी संजय मंजू बैंस आगे आ कर बेटी की भविष्य के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ायेगा l संजय मंजू बैस ने इस होनहार बेटी की समस्या को देखते हुए तुरंत विद्यालय पहुंच कर तृप्ति मानिकपुरी कक्षा दसवीं में अध्यनरत उस बेटी का विद्यालय के फीस के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल के फीस को जमा कराए और कापी पेन स्कूल ड्रेस के साथ भविष्य में भी लगने वाले पूरी पढ़ाई का खर्चा इस बेटी का उठाने का जिम्मा भी लिया l
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एल. रावटे जी ने बताया कि तृप्ति में हमारे विद्यालय की होनहार छात्रा है और हमारे विद्यालय की इस बेटी के सहयोग के लिए बैस जी ने अपना हाथ आगे बढ़ाए है इस बेटी के फीस को हम सभी शिक्षक विद्यालय से सहयोग कर जमा कर देंगे l उसके बाद भी जनपद सदस्य संजय मंजू बैंस ने इस बेटी के फीस के साथ संपूर्ण जिम्मेदारी उठाने का जिम्मा लिया है l 
जनपद सदस्य संजय बैस ने कहा कि मै ऐसे बेटी का मनोबल को बढ़ाकर उनकी मदद करना चाहता हूं जो अपनी सुरक्षा से स्वेच्छा से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना एक पहचान बनाना चाहती हो l बिटिया हमारी समाज की भविष्य है ऐसी प्रतिभावान होनहार बेटी का हम सबको मिलकर मदद करना चाहिए l मंजू संजय बैस को स्कूल की ओर से विद्यालय के बाउंड्रीवाल और सीमेंटीकरण कराने के लिए भी आग्रह किए l तब उन्होंने कहा कि आपके विद्यालय की बाउंड्रीवाल के लिए 10 लाख रुपए और सीसी सड़क के लिए पांच लाख रुपए की शीघ्र स्वीकृति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा l य़ह आश्वासन संजय मंजू बैंस ने दिया है l स्थानीय जनपद सदस्य झमित बाई ने बताया कि मेरे सिर्फ एक निवेदन को स्वीकार्य कर कुमारी तृप्ति मानिकपुरी के सहयोग के लिए मदद किए मै संजय मंजू बैंस जी का आभार व्यक्त करती हू l आर्थिक समस्या से जूझ रही तृप्ति विद्यालय की फीस कापी पुस्तक और आगे भी पढ़ने के लिए भी पूरी पालक की तरफ निर्वाह करने की मदद से बहुत ही गदगद है l उन्होंने कहा कि अब मेरा पूरा ध्यान पढ़ाई की तरफ रहेगा तथा मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि आपके द्वारा दिया गया सहयोग व्यर्थ नहीं जाएगा और मैं परीक्षा में बेहतरीन अंक लाकर आपके विश्वास पर खरा उतरूंगी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!