छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बालोद के सौजन्य से किया गया वृक्षारोपण l

दल्ली राजहरा सोमवार 21 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बालोद द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर जिलाधीश महोदया बालोद के आदेशानुसार रविवार को समस्त प्राचार्य व रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक के नेतृत्व में रेडक्रॉस के बच्चों द्वारा पूरे जिले के प्रत्येक स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
राज्य चेयरमेन रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ श्री तोमन साहू, जिला चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन, सचिव डां.जेएल उइके, एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के मार्गदर्शन में रेडक्रास सोसायटी बालोद द्वारा प्रत्येक स्कूलों में वृहद वृक्षारोपण को अंजाम दिया और साथ ही साथ सुरक्षा करने का संकल्प भी लिया।
जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार ने बताया की 20 जुलाई एक पेड़ मां के नाम पर पूरे जिले में पौधा रोपा जाना था l इसी तारतम्य में आज रविवार को भारी बारिश होने के बावजूद बच्चों के उत्साह को कम नहीं कर पाया और सभी बच्चे एक साथ एक समय पर पौधारोपण कार्य किये।
संस्था प्राचार्य व प्रभारी शिक्षको ने आज के दिन के लिए पूर्व से तैयारी कर लिए थे।

पौधा रोपण कार्य को सम्पन्न करने पर जिलाधीश बालोद आदरणीय दिव्या उमेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले, जिला चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन,
श्रीमती कमला वर्मा वाइस चेयरमैन, रूपनारायण देशमुख कोषाध्यक्ष सदस्य दिनेश तापड़िया जी, हुमेश साहु, रीमा सोरी, अभय साहु सभी को बधाई दिये है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!