सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन गंगा मैया मंदिर झलमला में किया गया।

दल्ली राजहरा मंगलवार 23 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541
सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा है को चरितार्थ करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के जूनियर्स द्वारा जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का आयोजन गंगा मैया मंदिर झलमला बालोद में मंगलवार को किया गया।
बालोद जिला रेडक्रॉस बालोद के चेयरमेन डॉ प्रदीप जैन ने बताया 17 से 2 अक्टूबर के बीच सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है जिसके तहत आज गंगा मैया प्रांगण में जिले भर के डेढ़ सौ वालेंटियर ने गंगा मैय्या मंदिर परिसर की साफ सफाई कर दुकानदारो को आसपास स्वच्छता रखने की अपील की।
जिले से आए सभी बच्चों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण दिया गया। उसके पश्चात तोमन साहु राज्य चेयरमेन रेडक्रास के अगुवानी में बालोद जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए शिक्षा मंत्री जी का स्वागत गंगा मैय्या प्रांगण में किया गया l
रेडक्रास की बालिकाओं ने मार्चिंग करते हुए मंत्री जी को मंदिर के मुख्य दरवाजे तक सम्मान के साथ लेकर आएं , जहां पर रेडक्रास के चेयरमेन डॉ प्रदीप जैन,वाइस चेयरमैन कमलावर्मा, कोषाध्यक्ष रूप नारायण देशमुख,श्रीमती मोहिनी यादव बीईओ बालोद, चन्द्रशेखर पवार जिला संगठक, रोहित देशमुख, झग्गर देवांगन, रमेश हिरवानी
, सीमा सुशील जामवन्ते, गायत्री साहु, कादम्बिनी यादव, हुमेश साहु,अभय साहू, नरेंद्र यादव,मनमोहन धाकड़, शिवेंद्र बहादुर, रौशनी साहु,राजेश वर्मा,शाम के तारम,हंसा सुखदेवे, हेमन्त साहू ,चन्द्रलेखा ठाकुर, एच के साहु, जितेंद्र गजेन्द्र, अश्वनबारले, संजय बंजारे
प्रबंध समिति एवं आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला रेडक्रास के चेयरमैन ने बालोद जिले की गतिविधियां से मंत्री को अवगत कराया।