छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
लौह नगरी दल्ली राजहरा में भाई-बहन के आपसी प्रेम का महापर्व रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाया गया

दल्ली राजहरा रविवार 10 अगस्त 2025
भोज राम साहू 9893 765541
लौह नगरी दल्ली राजहरा में भाई बहन का आपसी प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़े धूम धाम से मनाया गया l इस त्यौहार का भाई और बहन बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं l घर में भाई बहनों के बीच अकसर नोक झोक होती रहती है लेकिन रक्षाबंधन के यह पर्व नोंकझोंंक के बीच भाई और बहनों के आपसी प्रेम को दर्शाता है l भाई बहन के बचपन के प्रेम का यह रिश्ता जब बहन ससुराल जाती है तो अपने पीहर मायके मम्मी पापा और भाई भैया भाभी से मिलने का भी रक्षाबंधन एक बहाना बनता है l
बहनों को भी भाइयों से यह उम्मीद रहती है की भाई मेरा जीवन भर रक्षा करें l दल्ली राजहरा में पिछले दो-तीन दिनों से बाजारों में रक्षाबंधन के कारण रौनक बनी हुई थी क्योंकि बहने राखी और मिठाइयां खरीदने दुकानों में गए तो भाइयों भी उनके लिए गिफ्ट खरीदने गए थे l