छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

वैशाली नगर के लाडले विधायक रिकेश सेन के जन्म दिन पर सम्मलित हुए दल्ली राजहरा सेन समाज !

दल्ली राजहरा मंगलवार 12 अगस्त 2025

भोज राम साहू 98937 65541

वैशाली नगर के लाडले विधायक श्री रिकेश सेन के जन्म दिवस के अवसर पर शांति नगर दशहरा मैदान के आयोजित जन्म दिन समारोह में दल्ली राजहरा सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष संत राम सेन शमिल हुए l रीकेश सेन जी धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुए लगातार वैशाली नगर के मतदाताओं के दिलों में राज कर रहे है l ऐसे में दल्ली राजहरा के सेन समाज जन्म दिन पर वहां जाकर संत राम सेन द्वारा उपहार देकर उन्हें शुभ कामनाएं एवं बधाई दी l पूरा दल्ली राजहरा सेन समाज के तरफ से बहुत बहुत बधाई दी है l
 इस अवसर पर सेन समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल सेन पूर्व अध्यक्ष संत राम सेन जगदीश सेन हेमंत सेन हेमकुमार सेन रामकुमार सेन देवानंद सेन पोषण सेन श्रवण सेन केशव सेन चेतन सेन सुशील सेन बबलू सेन एवं गायत्री ट्रस्ट से हीरालाल पवार सोनसाय धरमपाल रामेश्वरी सिन्हा  

सेन समाज की सामाजिक भवन के लिए विधायक रिकेश सेन के द्वारा भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि दी गई थी उसके लिए धन्यवाद किया गया l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!