शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 05/09/25 दिन शुक्रवार को शिक्षक दिवस का पर्व, माँ सरस्वती, छतीसगढ़ महतारी और डॉ. राधाकृष्णन जी की पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
शाला शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तोरण लाल साहू ( अध्यक्ष न. पा. प. द. रा. ), विशिष्ट अतिथि के रूप मे मनोज दुबे ( उपाध्यक्ष न. पा. प. द. रा. ), शैबाल जाना ( मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी शहीद अस्पताल ) विशेष अतिथि के रूप में प्राची सिन्हा ( पार्षद वार्ड नं. 14 ) , गिरवर सिंह ठाकुर ( सदस्य शाला सं. समिति ), इंद्र कुमार साहू ( सदस्य शाला सं. समिति ), दामिनी साहू ( समाज सेविका ) उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज साहू ( अध्यक्ष शाला संचालन समिति ) व शाला की प्राचार्या मंजू गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम का संचालन शाला के शिक्षक एल. के. धलेंद्र जी ने किया ।
कार्यक्रम में उदबोधन की शुरुआत पालक शिक्षक समिति की अध्यक्षा राखी देवांगन ने आज के अथितियों का स्वागत कर एवं शाला के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं देकर की तत्पश्चात शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू ने अपने उदबोधन में समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्रों और कार्यक्रम में उपस्थित उनके पालकों को आज के दिन की महत्ता के विषय मे तथा आज ही के दिन इस पर्व को मनाने का कारण बताते हुते डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से सभी को अवगत करवाया तथा देश के सभी महान शिक्षकों को याद करते हुए गुरु की महिमा और गौरवपूर्ण ज्ञान को स्पष्ट करते हुए शिक्षकों की तुलना सूर्य और दीपक से की जो स्वयं तपकर और जलकर अपने चारों ओर प्रकाश का उजियारा करते है। ठीक उसी तरह शिक्षकगण भी स्वयं तपकर विद्यार्थियों एवं समाज मे ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाते है ।
शिक्षक ही ऐसे निर्माणकर्ता है जो छात्रों के माध्यम से देश दुनिया के सफल व्यक्तित्व वाले नागरिकों का निर्माण करते है । शिक्षकों का समाज और राष्ट्र निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान होता है। वे न केवल ज्ञान का प्रसार करते हैं बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण भी करते हैं।शिक्षक, छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन देते हैं, उनमें नैतिक मूल्यता, अनुशासन, व आत्मविश्वास का विकास करते हैं। शाला के सभी उपलब्धियो को याद कराते हुए इस सफलता का श्रेय उन्होंने यहां के शिक्षकों को दिया एवं उनके अतुलनीय योगदान के लिए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया । तथा अंत मे उन्होंने सभी अतिथियों द्वारा हमारी शाला के प्रति अपना सहयोग रूपी योगदान देने के लिए उनका भी आभार प्रकट किया तथा आगे भी ऐसे ही सहयोग देते रहने का आग्रह करते हुए शाला के आहता निर्माण एवं बेंच टेबल की पूर्ति करने की मांग की ।
इनके बाद आज के विशेष अतिथि गिरवर सिंह ठाकुर और दामिनी साहू ने भी अपने उदबोधन में शिक्षा का महत्व बताते हुए शाला के शिक्षकों का धन्यवाद किया । ततपश्चात हमारे विशिष्ट अतिथि श्री मनोज दुबे उपाध्यक्ष न. पा. द. राजहरा ने डॉ. राधाकृष्णन जी को याद करते हुए अपने उदबोधन में बताया कि कैसे आज के समय और अपने शिक्षण समय मे अभूतपूर्व परिवर्तन का दौर आया है जिससे आज के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ग्रहण करने के नवीनतम पद्धतियां आ चुकी है जिससे शिक्षा और भी सरल सदुपयोगी हो गयी है एवं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को पूर्ण निष्ठा और लगन से पढ़ने को प्रेरित किया तथा हमे एक अच्छे समाज और परिवेश में ढालने के लिए सभी शिक्षकगणों को अपना आभार प्रकट किया और शाला के प्रति अपनी सहयोगिता दिखाते हए अपने न. पा. निधि से 50 नग बेंच टेबल उपलब्ध कराने का वादा भी किया ।
तत्पश्चात विशेष अतिथि प्राची सिन्हा पार्षद वार्ड क्रमांक 14 ने भी शाला के शिक्षकों को बधाई देते हुए अपने पार्षद निधि से 25 नग बेंच टेबल देने की बात कही । तथा उदबोधन की अंतिम कड़ी मे मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू ने अपने उदबोधन में डॉ राधाकृष्णन जी को याद करते हुए शाला के सभी शिक्षकों को बधाई दिये एवं सभी गुरुजनों का आभार प्रकट करते हुए अपने उदबोधन में उन सभी शिक्षकों को याद किया जिन्होंने हमे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शिक्षा देते रहें है जिनमे पहले शिक्षक हमारे माता – पिता है जो पल पल हमे शिक्षा का पाठ पढ़ाते रहते है तथा हमारी शिक्षा के लिए अपना सबकुछ अर्पण कर देतें है जिसके लिए शायद हम उन्हें ठीक से धन्यवाद भी नही कर पाते ।
इसलिए आज का दिन उनके लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है और सभी बच्चों एवं उनके पालकों को प्रेरित किया कि वे सभी अपनी पूर्ण निष्ठा से अपने बच्चों को समय दें तथा घर पर उन्हें पढ़ने में अपनी सहभागिता देते रहें । साथ ही शाला को सहयोग के रूप में शिक्षा के मंदिर को सुविधाजनक बनाने लिए अपने न. पा. अध्यक्ष निधि द्वारा शाला के कमरों का आहता निर्माण कर जीर्णोद्धार कराने का कार्य जल्द से जल्द कराने की घोषणा की तथा शाला को 05 नग सीलिंग फैन देने का वादा भी किया ।
तत्पश्चात शाला संचालन समिति और पालक शिक्षक समिति द्वारा सम्मान स्वरूप भेंट, आज के मुख्य अतिथि तोरण लाल साहू, मनोज दुबे, डॉ शैबाल जाना, प्राची सिन्हा एवं शाला संचालन समिति के अध्यक्ष युवराज साहू के कर कमलों द्वारा शाला के सभी शिक्षकगणों को सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान किया गया । शिक्षक सम्मानोत्सव उपरांत शाला की वार्षिक परीक्षा एवं अन्य शालेय गतिविधियों में प्रावीण्य स्थान प्राप्त छात्रों को पुरुस्कृत किया गया । इनके अतिरिक्त शाला के वाहन चालक रमेश कुमार एवं शाला के भृत्य पुष्पा बाई, मोहिनी बाई और हेमलता बाई को भी सम्मान भेंट से सम्मानित किया गया । ततपश्चात छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शाला के शिक्षक प्रदीप बंसोड़े , शीतल साहू, खोमलाल, एल.के.धलेंन्द्र ,. दिनेश्वरी साहू, युवराज साहू, कुलेश्वरी साहू, प्रीति साहू, पूजा साहू, . दिव्या तिवारी , रश्मि भारद्वाज, विनीता एवं पालक शिक्षक समिति की अध्यक्षा राखी देवांगन, समिति के सदस्यगण सुनीता साहू ,एवं शाला परिवार के भृत्य श्रीमती पुष्पा निषाद, मोहिनी बाई, हेमलता बाई एवं छात्रगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।