माँ झरन मैय्या मंदिर व जनकल्याण समिति का गठन वर्ष 2005 में गठन किया गया समिति के प्रथम अध्यक्ष रमेश मित्तल बने जो निरन्तर 10 वर्ष तक सफल संचालन किये हैं l उसके पश्चात कृष्णा धर्मे 2 वर्ष, हेमललाल कश्यप 2 वर्ष, पिछले 4 वर्षों से महेश सहारे अध्यक्ष बने हुए हैं रमेश मित्तल लगातार अध्यक्ष पद से हटने के बाद समिति के संरक्षक व मंदिर प्रभारी के मार्गदर्शन में समिति का सफल संचालन किया जा रहा है l माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में प्रत्येक वर्ष तीन बार विशाल भंडारा का आयोजन करती है दोनों नवरात्रि एवं महाशिवरात्रि को पिछले दो साल से लगातार शिव महापुराण का भी समिति आयोजन कर रही है।
मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया जो 2007 में कम्प्लीट हुआ ओर बहुत ही भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई तबसे निरन्तर माँ झरन मैय्या प्राचीन मंदिर में चैत्र नवरात्रि 2007 से निरन्तर मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हो रही जो दोनों पर्व में चैत्र, क्वार में श्रद्धालुओं के द्वारा दी जा रही है जहां सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती आ रही है।
इस क्वार शारदीय नवरात्रि में कुल 45 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुई है जिसमें 8 घी व 37 तेल मनोकामना ज्योति प्रज्वलित हुई हैं पंचमी पूजा 27/9/2025 शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी एवं अष्टमी पूजन हवन 30/9/2025 को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी एवं नवमी 1/10/2025 को सुबह 9.30 बजे पूर्णाहुति हवन,सुबह 10.30 बजे नवकन्या भोज,सुबह 11.30 बजे मनोकामना ज्योति विसर्जन कर दोपहर 12.30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन रखा गया है जिसमें सभी श्रद्धालुओं, नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की समिति के सचिव नरोत्तम सागर ने अपील की है।