संदर्भित ठेका कार्य मेसर्स जय त्रिशुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को बी. एस.पी. द्वारा प्रदान किया गया था। जिसमें एम्बुलेंस ड्रायवर को नियुक्त किया गया था। टेन्डर की कार्य अवधि 22.01.2024 से 21.01.2025 थी। उक्त ठेका समाप्त हो जाने के बाद भी कंपनी मेसर्स जय त्रिशुल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सिर्फ तीन माह जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक का बोनस भुगतान किया गया है। जबकि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक का बोनस व जनवरी 2024 से जनवरी 2025 तक का E.L. छुट्टी का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है।
विदित हो कि, दिनांक 23.09.2025 को सातों श्रमिकों द्वारा Gm M&S एम आर ठाकुर जी से काफी समय चर्चा हुई एवं मुख्य महाप्रबंधक आर बी गहरवाल जी को पत्र प्रदान कर उक्त भुगतान को कराने हेतु आवेदन दिया गया था। किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l
छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपकर सभी एम्बुलेंस चालकों को उपरोक्त राशि दिलाने की मांग की है l इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा , महासचिव अनिल कुमार यादव , एंबुलेंस चालक शत्रुघ्न निषाद, रूबल तिवारी, दिलहरन, नीलकंठ, सुरेन्द्र मंडावी, और नरेंद्र पंचभैये, उपस्थित थे l