छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राजहरा महिला समाज ने सामाजिक कल्याण मानवता एवं सेवा भावना दिखाते हुए ग्रामीण अंचल में किया कंबल भेट ।

दल्ली राजहरा

सोमवार 29 दिसम्बर 2025

भोज राम साहू 9893765541

लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा के महिला समाज द्वारा समाजिक कल्याण , मानवता एवं सेवा भावना के उद्देश्य को लेकर प्रति वर्ष ठंड के मौसम मे खदान क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे कंबल वितरण किया जाता है । 

इस वर्ष भी दिनांक 29.12.2025 को कड़ाके की ठंड को देखते हुए महिला समाज दल्ली राजहरा द्वारा सामाजिक सरोकार निभाते हुए कलवर खदान के समीपस्थ ग्राम पंचायत झिटकाटोला के 150 जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल एवं कलवर खदान के प्रहरियों ( गार्ड) को टार्च वितरित किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों को राहत पहुंचाना है। इस सेवा कार्य के दौरान महिला समाज की बहनों ने केवल कंबल ही नहीं, बल्कि अपनापन, संवेदना और स्नेह भी ग्रामीणों के बीच बांटा।

 बुजुर्गों की आंखों में संतोष, महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और बच्चों के चेहरे पर राहत इस बात का प्रमाण थे कि यह प्रयास उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के सेवा एवं समर्पण के प्रति लौह अयस्क समूह राजहरा के प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।

 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती रेखा गहरवार एवं अध्यक्षता ग्राम पंचायत झिटकाटोला के सरपंच पति धनसिंह ध्रुव ने किया । इस अवसर पर महिला समाज के पदाधिकारियों ने स्वयं उपस्थित होकर ग्रामीणों को कंबल वितरित किए तथा उनके हालचाल भी जाने। 

महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती रेखा गहरवार ने कहा कि समाज का दायित्व है कि वह जरूरतमंदों के दुःख में सहभागी बने और मानवीय संवेदनाओं के साथ सेवा कार्य करे। झिटका टोला पंचायत के सरपंच पति श्री धनसिंह ध्रुव ने इस पहल की सराहना करते हुए महिला समाज दल्ली राजहरा का आभार व्यक्त किया। 

महिला समाज के कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रभा सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपना कहा कि आगे भी इसी प्रकार के जनसेवा एवं सामाजिक कल्याण के कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी घनश्याम पारकर ने किया ।

इस अवसर पर महिला समाज की उपाध्यक्षा श्रीमती शीला जयप्रकाश, सचिव श्रीमती मिनोती बास्के, सहसचिव श्रीमती आरती कापरे, श्रीमती उषा रामटेके , श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी संतराम साहू घनश्याम पारकर, मानव संसाधन विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार पांडे, माइनिंग मेट अमित कुमार , उपसरपंच रमेश सलाम, कलवर समिति के अध्यक्ष उत्तम सलाम एवं सदस्यगण ,ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कलवर खदान के महाप्रबंधक अरूण कुमार, खान प्रबंधक प्रवीण कुमार राय, मानव संसाधन विभाग के उपप्रबंधक गिरीश कुमार मढ़रिया ने विशेष सहयोग प्रदान किए ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!