छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शिकारी बाबा वार्ड क्रमांक 05 में शिव तालाब का किया जा रहा सफ़ाई !

दल्ली राजहरा
शनिवार 21 जून 2025
भोजराम साहू 9893765541
वर्षों से झाड़ियों से पटे तालाब का सफ़ाई नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ,उपाध्यक्ष मनोज दुबे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू एवम् वार्ड पार्षद श्रीमती पूसई जीवन साहू के अगुवाई में तालाब की सफ़ाई किया जा रहा है ।
वार्ड वासियों की लंबे समय से माँग थी कि शिकारी बाबा तालाब की सफ़ाई और जीर्णोद्वार किया जाये लंबित माँग को ध्यान में रख वार्ड पार्षद श्रीमती पूसई जीवन साहू ने नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को परेशानी बताई जिस पर तोरण साहू और मनोज दूबे ने तत्परता दिखाते हुए बारिश से पूर्व तालाब की सफ़ाई की जा रही है नगर पालिका अध्यक्ष ने कहाँ इस तालाब को जीर्णोद्वार की अवश्यकता है और कुछ महीनों में तालाब का जीर्णोद्वारा करवाया जाएगा ! उपस्थित सभी वार्ड वासियों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि तालाब बनने से वार्ड का जलस्तर पहले की अपेक्षा बढ़ा है लेकिन कुछ वर्षों से तालाब की सफ़ाई नहीं होने से तालाब पट गया था और आपके अगुवाई में आज पुनः तालाब की सफ़ाई हो रही है l