नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया। राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार स्वच्छता के मूल उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए मिशन के प्रमुख सिद्धांत “स्वभाव स्वछता – संस्कार स्वच्छता” के क्रियान्वयन हेतु 1 जुलाई से 31 जुलाई तक माह भर चलने वाले अभियान की शुरुआत नपा अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू के मार्गदर्शन एवं सीएमओ श्री भूपेंद्र वार्डेकर के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री रामगोपाल चंद्राकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर औपचारिक शुरुवात की गई। इस अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक शासन के दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चरणबद्ध तरीके से साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, इसके अंतर्गत स्वच्छ हाथ, स्वच्छ घर, स्वच्छ पड़ोस, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ नालियां एवं जल निकाय, स्वच्छ सार्वजनिक स्थल एवं नवाचार की गतिविधियों को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा जाएगा।
इस अभियान के अंतर्गत जल जनित एवं वेक्टर जनित बीमारियो, डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रथम सप्ताह में अभियान के शुभारंभ के साथ स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर में समस्त छात्र छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं स्वच्छ हाथ की गतिविधि आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी के साथ पीआईयू विक्रांत कुमार साहू, स्वच्छता दीदी, स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य टी आर रानाडे एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।