नगर पालिका दल्ली राजहरा के सभागार में हुआ रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कवर के अध्यक्षता में बैठक दिए गए प्रोटोकॉल एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी l

दल्ली राजहरा
शुक्रवार 14 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
विशेष
# नगर पालिका सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कवर ने ईवीएम मशीन संबंधित जानकारी दी l
# मत गणना स्थल पर शांति बनाए रखने की की गई अपील
# मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइड की रहेगी मनाही
# नगर पुलिस निरीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा ने सुरक्षा संबंधित एवं पार्किंग संबंधी जानकारी दी l
आज नगर पालिका के सभागार में रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कवर , सहायक रिटर्निग ऑफिसर भूपेंद्र वाडेकर , सहायक रिटर्निग ऑफिसर चंद्राकर जी नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा , नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की चुनाव अधिकारी वर्ग एवं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के मध्य आज संध्या 4:00 बजे चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश ,मतगणना ,सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल के संबंध में विशेष बैठक बुलाई गई थी l
इस बैठक में इव्हीएम कैसे काम करता है उसके संबंध में जानकारी दी गई l बताया गया कि वोटिंग कैसे किया जाता है l रिजल्ट की गिनती कैसे होगी तथा प्रत्याशियों को कितना वोट मिला यह किस तरह से जानकारी होगी l इस संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया l रिटर्निंग ऑफिसर नूतन कवर ने जानकारी दिया कि आप मतदान के बाद एजेंट के सामने मतदान इव्हीएम मशीन को टेग लगाकर सील की गई है l तथा पेटी में बंद कर उसे पुन सील किया गया है l पेटी खुलेगा तो उसके टैग नंबर मतदान के दिन सील किया गया है वह मशीन है या नहीं उसके सिल जांच के बाद सील तोड़ने पर गणना टीम के द्वारा टोटल बटन दबाकर देखने से मशीन टेग का सीरियल नंबर बताएगा l जिसमें वार्ड नंबर बूथ नंबर कितने पार्षद प्रत्याशी ,अध्यक्ष प्रत्याशी उनका जानकारी होगा काउंटिंग से पूर्व कितने वोट दिए गए हैं यह जानकारी होगा टोटल मतदान का बटन दबाएंगे l टोटल वोट की जानकारी होगा उसके बाद अध्यक्ष पद के पहला उम्मीदवार को कितना वोट मिला l दूसरा उम्मीदवार को कितना इस तरह से जितने उम्मीदवार होंगे उसका अध्यक्ष पदों के उम्मीदवार की पहली जानकारी होगीl फिर दूसरे स्टेप में वार्ड पार्षदों की प्रत्येक पार्षदों की कितने कितने वोट मिला यह जानकारी दिया जाएगा l अंत में कोई मतदाता एक ही बटन दबाया है तो उसके लिए उन फिनिशिंग जीरो बतायाl
इसकी प्रदर्शन नगर पालिका परिषद के सभागार में किया गया l की वोटिंग कैसे किया गया है उसकी काउंटिंग कैसे होगी ताकि उपस्थित प्रत्याशियों उनके समर्थकों को चुनाव आयोग के कार्यप्रणाली के ऊपर कोई शंका न रहे l
प्रोटोकॉल के संबंध में बताया गया कि एक राउंड में 14 टेबल होगा पहले राउंड वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 14 तक की गिनती होगी l जिसमें प्रत्येक वार्ड में जितनी इव्हीएम मशीन से वोटिंग की गई है वह रखा जाएगा पहले राउंड में एक मशीन की गिनती की जाएगी तथा दूसरे राउंड में दूसरी मशीन की गिनती होगी जिस वार्ड में एक ही मशीन है उसका गणना रोक कर एक साथ सभी का परिणाम घोषित किया जाएगा l गणना पूरा होने के बाद दूसरे चरण में रिटर्निंग ऑफिसर से प्रमाण पत्र का चरण पूरा पूरा किया जाएगा l
दूसरे राउंड में वार्ड नंबर 15 से 27 के पार्षद प्रत्याशीयों का गणना एवं अध्यक्ष का गणना होगा l वह भी इसी प्रक्रिया में पूरा होंगे l
कल मतगणना का कार्यक्रम इस प्रकार से होगा प्रत्याशी या गणना पर्यवेक्षक के समक्ष सुबह 7:30 स्टांग रूम खुलेगा l सुबह 9:00 बजे मत से एंव मशीन से गणना प्रारंभ होगा l
मतगणना स्थल में किसी को भी मोबाइल या कोई भी डिजिटल डिवाइड लाने की अनुमति नहीं रहेगी l मतगणना कर्मचारियों को भी इसकी अनुमति नहीं होगी चयनित अधिकारी के लिए ही मोबाइल उपयोग करने की अनुमति रहेगी l
सुरक्षा संबंधी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा ने बताया कि सुरक्षा घेरा तीन स्तर में बनाया गया है l पहले स्तर में मतगणना कार्य होगा जिसमें सम्मिलित लोग रहेंगे l उसके बाद दूसरी स्टर में पास धारी रहेंगे जो आर ओ के द्वारा जारी रहेगा l जिसके पास , पास होगा वही जा सकते हैं l बिना पास से किसी को भी जाने की अनुमति नहीं रहेगी l तीसरी लेयर के लिए बाउंड्री वॉल से 50 मीटर की दूरी रहेगी वहां भी पास धारी को ही जाने की अनुमति रहेगी l पत्रकारों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था बनाई गई है l पत्रकारों को मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी लेकिन पत्रकारों को मतगणना स्थल तक जाने की अनुमति नहीं रहेगी l
गणना पूर्ण होने पर वेरीकेट खोल दिया जाएगा l अंत में शांतिपूर्ण मतगणना करने के लिए चुनाव अधिकारी के द्वारा सहयोग की अपील की गई है l