विविध
चार श्रम कानून के विरोध में दल्ली राजहरा के संयुक्त ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में की गई हड़ताल हुई सफल …!

दल्ली राजहरा गुरुवार 10 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541
केंद्रीय ट्रेड यूनियन फेडरेशन के आह्वान पर दल्ली राजहरा में संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा कल 9 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल किया गया l इस हड़ताल में माइंस में काम करने वाले कर्मचारियों ने तीनों शिफ्ट में काम में नहीं जाकर हड़ताल का समर्थन किया l कर्मचारियों के द्वारा केंद्र द्वारा पुराने श्रम कानून को हटाकर उसके जगह चार नए कानून लागू करने के विरोध में यह हड़ताल किया गया था l कल सुबह से ही मजदूर यूनियन के समर्थक कर्मचारियों के द्वारा दल्ली माइंस के गेट माइन्स ऑफिस जैसे विभिन्न जगहों पर एकत्र होकर काम में जाने वाले कर्मचारियों को हड़ताल के बारे में जानकारी दे रहे थे l कि सरकार के विरोध में हड़ताल क्यों अति आवश्यक है हड़ताल होने से हमारी रोजी-रोटी सुरक्षित रहेगी l यदि श्रम कानून लागू होता है तो मालिकों को शोषण करने का पूरा अधिकार हो जाएगा l हम अपना मान नहीं मनवा सकते l फिर से बंधुआ मजदूरी प्रथा देश में लागू हो जाएगा कल सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी जो रात तक जारी था l लेकिन हड़ताल के समर्थन में लोग विभिन्न जगहों पर डटे रहे l
छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अध्यक्ष सोमनाथ उइके ने बताया कि
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पूरे भारत में सभी श्रम संगठनों के द्वारा आज 9 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है l जिसका हमारा दल्ली राजहरा के संयुक्त ट्रेड यूनियन पूरी तरह समर्थन करता है l जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी जी 44 श्रम कानून को बदलकर उसके जगह चार नए कानून ला रहा है l उससे काफी खतरा महसूस हो रहा है l क्योंकि जो पहले 8 घंटे का कार्य दिवस होता था उसे अब 12 घंटे करने की तैयारी है l महिलाओं को दिन में ड्यूटी करने प्रावधान था लेकिन उसे अब नाइट ड्यूटी लगाने का प्रयास किया जा रहा है l जिससे हमें उनकी दैहिक शोषण होने की संभावनाएं नजर आ रही है l ग्रेजविटी के संबंध में हमें सैयस है और सरकार ने जो भी कानून बनाया है वह पूरी तरह से ठेकेदारों और उद्योगपतियों के समर्थन में बना है हम उनका विरोध करते हैं l