छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बंसीलाल साहू बने फागुनदाह ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष ..l उपाध्यक्ष बने रामेश्वर साहू और मोहिनी साहू l

गुरुर बुधवार 17 सितंबर 2025 देवघर साहू 930341 7074

छत्तीसगढ़ साहू संघ के निर्देशानुसार प्रदेश के अंतर्गत आने वाले सभी जिले तहसील , एवं परिक्षेत्र का चुनाव कराया जाना है l
इसी के तहत ग्रामीण एवं परिक्षेत्र ग्रामीण साहू समाज  इकाई का पुनर्गठन एवं चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई l मिर्रीटोला परिक्षेत्रीय साहू समाज के 18 गांव में यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई l जिसमें 16 गांव में निर्विरोध और दो गांव फागुनदाह एवं उसरवारा में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई l 

इसी क्रम फागुनदाह में ग्रामीण इकाई साहू समाज में कुल 5 पदों पर पर्यवेक्षकों के माध्यम से चुनाव कराया गया l जिसमे पार पांघर प्रमुख के द्वारा मतदान किया गया l अध्यक्ष पद के लिए दो नाम का प्रस्ताव आया था जिसमे बंसीलाल साहू को 47 मत प्राप्त हुए वही गजेंद्र साहू को 36 मत मिले l दो मत निरस्त हो गया l इस प्रकार बंसी लाल साहू ने गजेंद्र साहू को 11 मत के अंतर से हराया l इसी तरह उपाध्यक्ष पुरुष में रामेश्वर साहू ने युवराज साहू को 11मतों से तथा महिला उपाध्यक्ष पद के लिए मोहनी साहू ने संगीता को 27 मत से संगठन सचिव पद के लिए नामदेव ने चंद्रशेखर को 13 मत महिला संगठन सचिव में सीमा ने पूनम साहू को 16 मतों के अंतर से हराया l 

अंतिम परिणाम इस प्रकार से रहा lग्रामीण साहू समाज फागुनदहा अध्यक्ष -बंसी लाल साहू उपाध्यक्ष (पुरुष)- रामेश्वर साहू उपाध्यक्ष- (महिला ) मोहिनी साहू सचिव -सीमा साहू l

पर्यवेक्षक के तौर पर मिर्रीटोला परिक्षेत्रीय अध्यक्ष मिथलेश साहू संरक्षक पितांबर साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ सुरेंद्र साहू का इस पुनर्गठन और चुनाव प्रक्रिया में विशेष योगदान रहा l 
समाज को आगे बढ़ाने एंव पारदर्शिता लाने के लिए नवीन पदाधिकारियों को पद की शपथ पर्यवेक्षकों के माध्यम से दिलाई गई और साथ ही साथ पर्यवेक्षकों और ग्रामीण इकाई साहू समाज द्वारा नए पदाधिकारीगण को बधाई दी गई l आगे कार्यकारिणी गठित करने के लिए अध्यक्ष बंसीलाल साहू को परीक्षेत्रीय अध्यक्ष मिथलेश साहू के द्वारा प्रेषित किया गया l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!