छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दुर्गा पंडाल निर्माण के दौरान दल्ली राजहरा के गुप्ता चौक में बिजली करंट से एक युवक की मौत..!

दल्ली राजहरा गुरुवार 18 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

दल्लीराजहरा के गुप्ता चौक पर दुर्गा पंडाल निर्माण कार्य कर रहें युवक डेविड कुमार रावटे पिता अजीत राम रावटे उम्र 21 वर्ष ग्राम घोटिया निवासी की करंट लगने से मौत हो गई।

 घटना क्रम के बारे मे मृतक के साथ काम कर रहे उनके साथियों ने बताया कि कल बुधवार 17 सितंबर की रात्रि लगभग 3:00 बजे के बीच गुप्ता चौक में दुर्गा स्थापना के लिए मंच निर्माण किया जा रहा था l इस दौरान मृतक ऊपर चढ़कर कार्य कर रहा था। तभी मंच निर्माण में लगे बांस में पैर रखने पर अचानक टूट जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और हड़बड़ाहट मे उन्होने सामने से जा रहे बिजली के तार को पकड़ लिया l जिससे करंट लगने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना उपरांत उनके साथ काम कर रहे साथियों ने किसी तरह बास की मदद से बिजली के तार से उन्हें अलग किया और उन्हें शहीद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया l इस घटनाक्रम में दो तार के चिपक जाने से तार भी टूट गया था l जिसे बिजली कर्मचारियों के द्वारा सुबह सुधारा गया l
घटना की सूचना तत्काल थाने में दी गई l मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच अधिकारी प्रधान आरक्षक राकेश साहू ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है जांच पूरा हो जाने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराध पंजीकृत किया जाएगा l मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है l 
ग्राम घोटिया के सरपंच श्रीमती ममता मंडावी एवं ग्रामीण हल्बा समाज के अध्यक्ष याद राम नायक ने बताया कि मृतक डेविड कुमार बहुत गरीब परिवार से हैं परिवार में वह अकेला कमाने वाला था l पिताजी भी ग्रामीण कृषि मजदूर है जो कि कभी-कभी ही काम पर जाते हैं l उन्होंने शासन से उचित मुआवजा दिलाने की अपील की है तथा परिवार की किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!