इस बैठक में पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोनी फास इक्का के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक भुजबल साहू ने दुर्गा समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में पुरूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों से दुर्गा समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा समितियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें शामिल हैं
-डीजे बजाने पर प्रतिबंध
दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल और विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई है।
– शांति व्यवस्था
पूजा समितियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वालंटियर नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
– विसर्जन
मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित रूट का पालन करना होगा और किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करना है।
इन निर्देशों का पालन करने से दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा सकेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से सहयोग की अपील की है।