छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
परिक्षेत्रीय साहू समाज पुराना बाजार ने नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर तोरण लाल साहू का किया सम्मान l

दल्ली राजहरा
रविवार 2 मार्च 2025
भोज राम साहू 9893765541
परीक्षेत्रीय साहू समाज पुराना बाजार द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू का सम्मान किया गया l इस अवसर पर पुराना बाजार के परीक्षेत्रीय अध्यक्ष किशन साहू ने कहा कि हमारे नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू जी समाज के गौरव हैं l वे दल्ली राजहरा में चार कार्यकाल तक तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रहे तथा समाज को नई ऊंचाई पर पहुंचाने और समाज के उन्नति के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं l साहू जी के नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर दल्ली में चारों तरफ विकास होगा ऐसी हमें विश्वास है l

समाज के वरिष्ठ नागरिक निर्मल दास साहू ने कहा कि तोरण लाल साहू जी तहसील साहू संघ के चार बार अध्यक्ष बने उसके बाद उन्होंने सर्व समाज समरसता एवं छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महासचिव के साथ जिला साहू संघ बालोद के उपाध्यक्ष जैसे प्रतिष्ठित पदों पर अपने स्वच्छ छवि और कर्तव्य निष्ठा के कारण लोगों के बीच प्रिय रहे l आज उन्हें दल्ली राजहरा के नगर पालिका अध्यक्ष पद की बहुत बड़ी जिम्मेदारी पूर्ण पद पर निर्वाचित हुए हैं l मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा उन्हें आशीर्वाद देखकर पद की गरिमा और कर्तव्य निष्ठा बनाए रखने में मदद करेंगे l







