छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में संपन्न हुआ वार्षिक आम सभा एवं सम्मान समारोह..!

दल्ली राजहरा रविवार 22 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा में आम सभा एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम शनिवार 20 सितंबर 2025 को स्थानीय साहू सदन में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ उपाध्यक्ष- जितेन्द्र साहू थे l कार्यक्रम की विशेष अतिथि तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ थे l अन्य अतिथियो में जिला साहू संघ के प्रचार सचिव मोहन कलिहारी पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साहू , लैलन कुमार साहू थे l कार्यक्रम के अध्यक्षता तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन रेखु राम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा ने किया l
कार्यक्रम का प्रारंभ समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त मां कर्मा की आरती दामिनी साहू अध्यक्ष कर्मा महिला समूह एवं साथियों के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष युवराज साहू ने दिया l उन्होंने आमसभा में उपस्थित सभी सामाजिक लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने समाज के दायित्व को पूरी तरह से निभाते हुए कार्य किया है हमेशा समाज के उत्थान और विकास की बातें को ध्यान में रखकर समाज को सर्वोपरि मानकर तहसील साहू संघ राजहरा को विकास की पथ पर लाने का प्रयास किया है l कभी भी किसी के मन को ठेस पहुंचाने वाली काम नहीं किया l यदि कहीं भूलवश भी मेरे द्वारा या मेरे कमेटी के द्वारा कोई गलती हुईं हो तो मैं उसके लिए मैं माफी चाहता हूं l
कार्यक्रम में सभी परिक्षेत्र के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया l साथ ही तहसील साहू संघ के न्याय प्रकोष्ठ अध्यक्ष , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष , अध्यक्ष मां कर्मा महिला समिति का भी सम्मान किया गया l
➡️🔥🔅घनाराम साहू सचिव ने पेश की सचिव प्रतिवेदन का वाचन ⬅️🔅🔥
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के सचिव घनाराम राम साहू के द्वारा कार्यकाल में हुए विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया l जिसमें कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य अतिथि में 6 फरवरी 2023 को तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारीयो का सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l 2023 में तहसील साहू संघ डौंडी और तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के संयुक्त तत्वधान में ग्राम पटेली में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया l 5 अप्रैल 2024 को उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मुख्य अतिथि में भक्त माँ कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह का आयोजन किया गया l जिसमें 7 जोड़ा का निशुल्क आदर्श विवाह कराया गया l 26 मार्च 2025 को पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अतिथि में संत शिरोमणि भक्त माँ कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह कराया गया l जिसमें पांच जोड़ा सम्मिलित हुए थे l
30 सितंबर 2023 को सामाजिक कार्यशाला का आयोजन हुआ l साहू सदन में बोर खनन टीन किचन सेट निर्माण कार्य कराया गया l केलाबाड़ी परिक्षेत्र एवं चंदेनी भाटा परिक्षेत्र में युवती टीम का गठन कराया गया l समय-समय पर डीबी ग्रुप के सहयोग से साहू सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l महिलाओं को सामाजिक कार्य में जोड़ने उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए तीज मिलन समारोह एवं होली मिलन समारोह कराया गया l
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं खिलाड़ियों का सम्मान तहसील साहू संघ के द्वारा किया गया l सभी परिक्षेत्र के अध्यक्षगणों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया l प्रत्येक परिक्षेत्र को मिलन समारोह कराने के लिए ₹1000 की प्रोत्साहन राशि दी गई l
➡️🔥🔅कोषाध्यक्ष संत राम साहू ने प्रस्तुत की आय व्यय का ब्यौरा
🔅🔥⬅️