आज नगर पंचायत चिखलाकासा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद योगी के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुंती देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलाकसा राजू रावटे उपाध्यक्ष नगर पंचायत चिखला कसा नगर पंचायत के सभी पार्षद गण , जनप्रतिनिधि गण , आम नागरिक गण की उपस्थिति में नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण 25 वर्ष उत्साह एवं संकल्प के साथ रजत वाटिका में वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया l
इसके बाद नगर पंचायत के विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें शासकीय चिकित्सालय, राजकीय स्मारक के आस पास सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश दिया गया l नगर पंचायत चिखलाकसा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविंद योगी ने कहा कि सफाई अभियान मात्र एक दिखावा न होकर लोगों को हमेशा जागरूक रहना चाहिए अपने घरों के आसपास सफाई करें कचरा तथा पानी को जमा ना होने दे जिससे उत्पन्न मलेरिया डेंगू के मच्छर उत्पन्न नहीं होंगे l
राजू रावटे ने नगर पंचायत के सभी लोगों से निवेदन किया कि पंचायत की ओर से आने वाले सफाई कर्मचारियों को अपने घर से निकलने वाले कचरा को दें इधर-उधर अन्यत्र ना फेंके l
वही कुंती देवांगन ने सभी से निवेदन किया कि सफाई अभियान मात्र कुछ घंटे कुछ दिनों का नहीं होना चाहिए यह अभियान ना होकर हमारे जीवन का और दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए य़ह अभियान हमेशा निरंतर चलते रहना चाहिए l कहते हैं कि स्वस्थ वातावरण से स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है l आपके घरों के आसपास साफ सफाई रहेगा तो आपके शरीर भी बीमारियों से दूर रहेगी l अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने परिवार को बीमारी से दूर रखने के लिए सफाई अभियान का हिस्सा बने l