छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
“जरूरी नहीं की हर समय, जुबां पर भगवान का नाम आए ! वो लम्हा भी भक्ति का होता है, जब इंसान इंसान के काम आये ।। संडे मेगा स्टोरी में आज 21 सितंबर 2025 को “सेवा सरिता” की कहानी..!

दल्ली राजहरा रविवार 21 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
“जरूरी नहीं की हर समय,
जुबां पर भगवान का नाम आए !
वो लम्हा भी भक्ति का होता है,
जब इंसान इंसान के काम आये ।।
आज हम बात कर रहे हैं संडे मेगा स्टोरी पर दल्ली राजहरा की बेहद ही सम्माननीय प्रशंसनीय और पूजनीय संस्था ” सेवा सरिता ” की जिनकी स्थापना की आज 21 सितंबर को आठवीं सालगिरह है l ये तीनों उपाधि “सेवा सरिता को” इसलिये दिया जा रहा है। कि जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति जो उम्र दराज होने के कारण काम करने लायक नहीं रहता और जब उनके परिवार में कोई ना हो तब उन्हें जीवन जीने के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। “सेवा सरिता” संस्था उनके लिए प्रतिदिन एक समय शाम का भोजन मौसम चाहे कोई भी हो ठंड, बारिश या गर्मी का कभी अपनी सेवा भावना से पीछे नहीं हटता । निश्चित तय समय पर इन बुजुर्ग महिला और पुरुषों को भोजन उनके घर पहुंचा कर देते हैं। सेवा सरिता संस्था के द्वारा श्री गुरु नानक दरबार राजहरा के सभागार में आजआठवीं सालगिरह मनाई जाएगी l जहां पर दानदाताओं और हितग्राही जिन्हें घर पहुंच कर भोजन दिया जाता है उन्हें भी आमंत्रित किया गया है l
” उन सभी से मिलकर स्थिति की जानकारी लेना चाहा तो भोजन ग्रहण करने वाले महिलाओं और पुरुषों ने “सेवा सरिता ” संस्था को दिल से धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि आज हम सभी की कुछ ना कुछ कहानी है किसी के परिवार दुनिया में नहीं है तो कोई इन परिजन को छोड़कर अपने आप में व्यस्त हो गए हैं l
“सेवा सरिता” संस्था के पांच सदस्य इनके लिए सदस्य ना होकर पंच परमेश्वर बनकर भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं l सभी ने एक स्वर में कहा कि संस्था के द्वारा दी गई भोजन से हम संतुष्ट हैं l हमें किसी भी तरह की कोई कमी इन्होंने नहीं होने दिया है l जो हमारे परिवार हमारे लिए नहीं कर पाए इन्होंने अपनी जन्म देने वाली मां और पिता की तरह हमारी सेवा कर रहे हैं l समय-समय पर उनके द्वारा कपड़ा वगैरह भी हमें मिलता है l
वहीं दानदाताओं ने कहा कि हम लोग मानते हैं कि नारायण सेवा से बढ़कर नर सेवा है इसलिए इनकी सहयोग कर हमें आत्मिक संतुष्टि मिलती है l सभी ने अपनी सामर्थ अनुसार इनकी मदद करते हैं l