विविध
शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी के शहादत दिवस पर जन मुक्ति मोर्चा के द्वारा आयोजित हो रही है दो दिवसीय कार्यक्रम l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
बसंत रावटे सचिव (जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़) ने बताया कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अब तक के सबसे विकट परिस्थितियों से, छत्तीसगढ़ के मुल निवासियों व न्याय पंसद जनता को गुजरना पड़ रहा है। वर्तमान भयावाह स्थिति और प्राकृतिक सम्पत्ति और संसाधन के बचाव के लिये आवश्यक चर्चा एवं क्रांतिकारी जनवादी पहल की आवश्यकता है।
इस विषय पर जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा शहीद कॉ. शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत दिवस के अवसर 02 दिवसीय कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है। दिनाँक 27 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ की वर्तमान भयावाह स्थिति और प्राकृतिक सम्पत्ति और संसाधन के बचाव विषय पर संगोष्ठी सभा का आयोजन गोंडवाना भवन दल्ली राजहरा में किया जा रहा है एवं शहीद शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत को श्रद्धाजंली अर्पित करने एवं जंगल और आदिवासियों के जनसंहार के विरोध में दिनाँक 28 सितंबर 2025 को जन प्रतिरोध रैली व आमसभा का आयोजन दल्ली राजहरा में किया जावेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कनक तिवारी लेखक एवं अधिवक्ता, आलोक शुक्ला छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन, जनक लाल ठाकुर (अध्यक्ष) छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा दल्ली राजहरा, निलिमा श्याम (जिला पंचायत सदस्य, जिला-बालोद) सुदेश टेकाम (छत्तीसगढ़ किसान संघ), जयप्रकाश नायर (अध्यक्ष जनवादी सफाई कामगार युनियन), मैनी कचलामी बेचाघाट आंदोलन एवं सरपंच, नेगी भईया (बचेली), जयराम कश्यप (धुर्वा समाज बचेली), प्रियंका शुक्ला (अधिवक्ता बिलासपुर), विजय भाई (भारत जन आंदोलन), उमेश्वर (हसदेव बचाओ संघर्ष समिति), अरविन्द पोटाई (रावघाट संर्घष समिति) लोकेशवरी नेताम (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं आदिवासी समाज गरियाबंद), नरसिंह मंडावी (आदिवासी समाज नारायणपुर), सालिनी गेरा (अधिवक्ता कांकेर),
विजेन्द्र तिवारी (CPIML RED STAR), अनुभव सोरी (आदिवासी सोधकर्ता, कांकेर), पुष्पराज शास्त्री (स्वतंत्र पत्रकार पटना), लालसू नुरेटी (आदिवासी समाज गढ़चिरौली), सौरा यादव (CPIML), संजय पराते (भाकपा मार्क्स वादी) पूरन लाल साहू (छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच, भिलाई), प्रसाद राव (जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़) डॉ शैबाल जाना, डॉ. प्रताप प्रभांकर (महाराष्ट्र), कमल शुक्ला (पत्रकार बस्तर), मंगल कुंजाम (आदिवासी सोधकर्ता), प्रभाकर ग्वाल (पुर्व न्यायधीश), मनीष कुंजाम (पुर्व विधायक), रामलाल (हसदेव), कमल शर्मा (स्थानिय वरिष्ट पत्रकार), झुनमुन गुप्ता (स्थानिय वरिष्ट पत्रकार), तुकाराम (जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज बालोद), तुलसी राम मरकाम (सरपंच एवं आदिवासी समाज), मोहन ठाकुर (आदिवासी समाज) एवं छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यों से बुद्धिजीवी, कलाकार, निष्पक्ष पत्रकार, युवा छात्र-नौजवान, जनवादी संघठन के पदाधिकारी विशेष रूप से संगोष्ठी सभा में सम्मलित होंगे।