छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
डीएव्ही विद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन बच्चों ने सजाया कक्षा वहीँ शिक्षकों ने की शौचालयों की साफ़ – सफाई l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तीसरे दिन आज शुक्रवार को बच्चों ने कक्षा सजावट का कार्य किया , वहीँ शिक्षकों ने अपने प्राचार्य श्री जी . व्ही . राजशेखर राव के नेतृत्व में शौचालयों की साफ़ – सफाई की|
उक्त संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार डीएव्ही विद्यालय में चार दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है | जिसके अंतर्गत आज तीसरे दिन कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने – अपने कक्षाओं में सजावट कार्य किया |
आज प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्री राव ने शिक्षकों की तीन टीम A ,B और C बनायीं | तीनो टीमों का नेतृत्व वह स्वयं करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने ही विद्यालय स्थित बालकों के दोनों शौचालयों सहित स्टाफ शौचालय की स्वयं सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की |
वहीं दूसरी और बालिकाओं के शौचालय की साफ-सफाई महिला शिक्षकों के द्वारा किया गया | भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा का पूर जोर साथ देते हुए डीएव्ही दल्ली राजहरा में प्राचार्य श्री जी. व्ही राजशेखर राव के निर्देशन में विद्यालय में 24 सितंबर से 27 सितंबर तक का चार दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है l