छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के ग्राम इकाई में सभा लगाकर नियोगी जी को याद किया जा रहा है

दल्ली राजहरा शुक्रवार 26 सितंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक जनक लाल ठाकुर शहादत दिवस की तैयारी गांव गांव जाकर कर रहे है, शहीद शंकर गुहा नियोगी जी का इस वर्ष 34 वां शहादत दिवस छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा माना रहे है, इस संबंध में मोर्चा के कार्यकर्ता ,मोर्चा के ग्राम इकाई में जाकर हाट बाजार और गांव में सभा लगाकर नियोगी जी के संघर्ष के बारे में,उनके विचारों और एतिहासिक गाथा के बारे में लगातार कार्यक्रम कर रहे है उनको याद किया जा रहा है, मोर्चा के सभी ग्राम इकाई में कार्यक्रम किया रहा है, जनक लाल ठाकुर ने नियोगी जी के संघर्ष जीवन में बारे में इतिहास बताया l

कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल के छोटे से गांव से निकल इतना दूर दल्ली राजहरा में मजदूर आंदोलन को शुरू किया 1977 से शुरू यह आंदोलन अभी तक जारी है उनके सिपाहियों के द्वारा, सरकार और शासन प्रशासन के दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए उन्होंने 10000 मजदूर के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर राज्य और केंद्र के सरकार को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया, जब उस समय की सरकार नियोगी जी विचारों से लड़ नहीं पाया तब उन्होंने रात में अकेले पाकर नियोगी जी की हत्या भिलाई में कर दिया गया l

ऐसे नियोगी जी के इतिहास को भावी पीढ़ी को बताया गया ,ग्राम मंगचुवा ,रेंगाडबरी , कोंडेकसा, बंजारी , अरजपुरी, नेतामटोला, ठाकुरटोला,माटरी,अण्डि , भालूकोंहा, संबलपुर, लोहारा, गुरूर,बंजारी, में लगातार सभी गांव में शहीद शंकर गुहा नियोगी जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, किसान मोर्चा के भी सभी साथी जुड़े हुए है l इस संबंध में गांव की समस्याओं को सुनकर हर संभव सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है,गांव के किसानों की समस्याए तो बहुत है लेकिन उनकी सबसे बढ़ी समस्या यह है की केंद्र सरकार व राज्य सरकार उर्वरको की मांग को पूरी नही कर पा रही है l
लेकिन उर्वरको की किमत बढ़ा रही है, अगर उर्वरको की किमत ऐसे ही बढ़ती रही तो छोटे किसान आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l आज कल गांव और शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर भी एक बड़ी समस्या हैं, स्मार्ट मीटर लगने के पहले बिजली का बिल कम आता था ( लगभग 100-200 ₹) स्मार्ट मीटर लगने के बाद 500-100₹ तक आता है l
विधायक जी ने गांव वालो का समर्थन किया और कहाँ, हमारे छत्तीसगढ मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ माइंस श्रमिक संघ ने इस स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए S.D.M ऑफिस मे पहले ही ज्ञापन दिया है l
बैठक मे पेयजल की समस्या को गांव वालो की ओर से रखा गया, भारत की केंद्र सरकार ने हर घर जल योजना लागू तो कर दिया, नल भी बनाये , लेकिन उस नल मे पानी की एक बूंद भी नई है , ना जाने पेय जल को हर एक व्यक्ति के घर तक पहुँचाने मे और कितना समय लेगी , इस प्रकार जनक लाल ठाकुर और मोर्चा के अन्य साथी लगातार मोर्चा के कार्यों और अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए, नियोगी जी के विचारों पर काम कर रहे है, और जनक लाल ठाकुर जी ने मोर्चा और शहीद अस्पताल की ओर से सभी गांव वालों से 28 सितंबर के कार्यक्रम में दल्ली राजहरा में भारी मात्र में पहुंच कर शहादत दिवस को सफल बनाने का आग्रह किया, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के युवा अध्यक्ष नवाब जिलानी, जिला किसान संघ बालोद के अध्यक्ष गैंद सिंह, सभी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!