छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सेवा को मिला सम्मान ! जय सिह भारद्वाज ( विकासखंड शिक्षाधिकारी डौंडी ) को सेवानिवृत्त होने पर संकुल समन्वयको ने किया सम्मानित एवं दी भावभीनी बिदाई !

दल्ली राजहरा बुधवार 1 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

वनांचल विकासखंड डौंडी के बी आर सी सभागार में शिक्षा विभाग के प्रमुख बीईओ श्री जयसिंह भारद्वाज को 1 अक्टूबर उनके जन्मदिन व सेवानिवृत्त होने के शुभ-अवसर पर साल श्री-फल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं भावभीनी विदाई दी गई।






