छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

असत्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो आखिर सत्य के सामने हारना ही पड़ता है l:- आर. बी. गहरवार (मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समुह ) l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 भोजराम साहू 98937 65541

 

 लौह नगरी दल्ली राजहरा में दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में दशहरा उत्सव का 39 वां वर्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच धूमधाम से मनाया गया l इस वर्ष रंग बिरंगी आतिशबाजी एवं अर्जुन्दा राजनांदगांव के भजन मंडली के दौरा भक्तिमय प्रस्तुति दी गयी।

 इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्सव बीएसपी दल्ली राजहरा के व्यापारीगन और नगर के जनता आप सभी के सहयोग से आयोजित किया जाता है l यह आयोजन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस आयोजन से हमें असत्य पर सत्य की जीत के साथ अपने आप को सत्य के रास्ते पर ले जाने की प्रेरणा देती है l हमें हमेशा मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए l हमें हमेशा राष्ट्रहित और समाज हित में काम करना चाहिए l 

आर बी गहरवार ( मुख्य महाप्रबंधक ) ने नगर वासियों को अपने संबोधन में कहा कि असत्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो आखिर अंत में सत्य के सामने हारना ही पड़ता है l दशहरा में रावण को विशाल बनाया जाता है रावण और राम के बीच कई वर्षों से दशहरा के समय युद्ध होता आ रहा है l सत्य राम का प्रतीक है छोटे-छोटे रूपों में सत्य एकत्र होता है , सत्य एकजुट होकर अंत में कितना भी बड़ा असत्य क्यों ना हो उन्हें हर हाल में हरना पड़ता है l हमें दशहरा से यह सीखना चाहिए कि हमारे अंदर असत्य अधर्म रूपी रावण है उसे अपने आशावादी विचारों हमे खत्म करना होगा l हमें असत्य पर विजय पाना है l मैं आशा करता हूं इस दशहरा उत्सव हमारे जीवन में अच्छे संदेश देगा l

 देवलाल ठाकुर (प्रदेश प्रवक्ता )ने कहा कि हर साल हम दशहरा में रावण दहन के लिए उपस्थित होते हैं l हमारे एक साथी ने आकर कहा कि ठाकुर जी हर साल रावण की ऊंचाई बढ़ती जा रही है l अहंकार रूपी रावण की ऊंचाई हमेशा ऊंची दिखती है इसे नष्ट होना चाहिए l हर आदमी को अपने जीवन में अहंकार को मिटा देनी चाहिए l तब आदमी जो जीवन जीता है वह राम की भांति जीता है और आदमी के अंदर अहंकार आ जाता है तब वह रावण बन जाता है l आज विजयदशमी का दिन है आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गठन हुआ था l जो धर्म और संस्कृति सनातन को देश में हर जगह फैलाया था l
हर आदमी को अपने अंदर परिवर्तन लाकर राम के आचरण को आत्मसात करना है क्योंकि भक्त तो रावण भी था वह अपने गलत कर्मों के कारण मारा गया l

  सौरभ लूनिया (जिला महा मंत्री )ने कहा कि आयोजन का यह 39 वा वर्ष है मैं सभी आयोजन समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं l आप सभी के अथक परिश्रम और मेहनत के कारण यह आयोजन सफल हो पाया है l अहंकार की ऊंचाई 100 फिट हो या हजार फिट हो सत्य की ऊंचाई अगर 5 फीट भी हो तो उनके सामने उन्हें हारना पड़ेगा l यह सब हम अपने जीवन में उतरे और हमेशा सत्य की राह पर चलकर जीवन जिए l

तोरण लाल साहू ( नगर पालिका अध्यक्ष ) ने संक्षिप्त में कहा कि पूरे राष्ट्र आज विजयदशमी की पावन पर्व पर मना रहा है जगह जगह रावण वध का आयोजन किया जा रहा है हमें रावण के विचारधारा को मारने की जरूरत है l हमें अपने आसपास अपने अंदर अधर्म असत्य अहंकार और असहिष्णुता को मार कर इसमें जीत पाए lतभी हम सही मायने में दशहरा मना पाएंगे l आप सभी नगर वासियों को दशहरा की पावन पर्व पर हार्दिक बधाई l 

इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, महिला समाज अध्यक्ष रेखा गहरवार, समाजसेवी आशुतोष माथुर उपस्थित थे।

अंत में मंच संचालन करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हमारे बीच आज भी अनेक रावण घूम रहे हैं l समाज में अच्छाई बुराई छल कपट धर्म अधर्म की प्रासंगिकता आज भी जीवित है l इस पर्व को मनाने का सार्थकता तभी सार्थक होगा जब हम अपने अंदर के रावण को नष्ट कर दे l समाज की बुराई को नष्ट कर दें तभी यहां आयोजन सार्थक होगा प्रासंगिक होगा l

कार्यक्रम में अर्जुन्दा   मंडली के द्वारा विभिन्न भजन की प्रस्तुति दी गई आयोजन समिति के नेतृत्व में अतिथियों के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं उनके दल की पूजा अर्चना के उपरांत आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया l कार्यक्रम के आयोजन में समिति के अध्यक्ष बृहस्पति सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सिंह, सचिव ज्ञानेंद्र सिंह, जगप्रीत संधू, मयंक उपाध्याय, राजकुमार गुप्ता एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!