बालोद जिला सेन समाज के अंतर्गत ब्लॉक डौंडीलोहारा सेन समाज का चुनाव जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक के कुशल मार्गदर्शन में सेन समाज भवन डौडी लोहारा में सम्पन्न हुआ l सर्वसम्मति से विशेषर सेन ब्लॉक अध्यक्ष सालिकराम कौशिक उपाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास सचिव मोहनलाल कौशिक सहसचिव हिम्मत सेन कोषाध्यक्ष महामंत्री तोरन श्रीवास ईश्वर शांडिल्य संगठन मंत्री विजय भारद्वाज सोशल मीडिया प्रभारी एवं देवसिह श्रीवास को संरक्षक के पद पर चुने गए l
कार्यकारिणी में संजीत कुमार सेन,बलदाऊ सेन, गोरेलाल सेन, कीर्तन सेन, अशोक सेन, डामन लाल सेन नोहर सेन,अशोक श्रीवास चुने गए l
उक्त चुनाव में जिला सेन समाज की ओर से चुनाव अधिकारी श्री टेटकु राम सेन प्रधानाध्यापक माहुद , पर्यवेक्षक कुमार सेन दल्ली राजहरा ने चुनाव सम्पन्न कराया l जिला सेन समाज सोशल मीडिया प्रभारी उमेश सेन ने बताया कि पुर्व मे हुए ज़िला सेन समाज चुनाव की प्रकिया के तहत् डौंडीलोहारा में ब्लाक सेन समाज का चुनाव सम्पन्न कराया गया है l डौंडीलोहारा ब्लाक में आठ ईकाई केन्द्र है l इन आठो केन्द्रों से दो दो नाम ब्लाक चुनाव के लिये मंगाये गये थे कुल 18 नाम ब्लाक चुनाव के लिए आये थे l एक नाम की वापसी हुई l कुल 17 नाम पर विचार करते हुये ज़िला अध्यक्ष संतोष कौशिक ने एक चयन समिति का गठन किया l उस चयन समिति मे ब्लाक इकाई एवं जिला के पदाधिकारियों को रखा गया है l चयन समिति द्वारा जिन पदों पर दो नाम आये उनपर सर्व सम्मति से विचार-विमर्श कर एक नाम तय कर पदाधिकारी व कार्यकारिणी तय किया गया l जिसे सर्व सहमति मानकर नियुक्ति पत्र दिया गया l
चुनाव सम्पन्न कराने में जिला अध्यक्ष संतोष कौशिक जिला संरक्षक जगन कौशिक, उपाधयक्ष लोकेश कौशिक, सचिव रामकुमार सेन, सहसचिव धनी राम कौशिक, महासचिव लोचन सेन संगठन मंत्री संतोष श्रीवास, कन्हैया श्रीवास, भीषम श्रीवास, ओमप्रकाश कौशिक डोमार सेन नारायन सेन, रमेंद्र सेन पुर्व ब्लाक अध्यक्ष जीवन सेन सहित ब्लाक डौंडीलोहारा के समस्त ग्रामों से समाजिक जन की उपस्थिति रही l