छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष बने शीतल साहू उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली विमला साहू एवं गोविंद साहू को l

दल्ली राजहरा रविवार 5 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893 765541

➡️🔥🔅तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा (त्रिवार्षिक चुनाव परिणाम 2025)🔅🔥

👉अध्यक्ष

युवराज साहू  मत 58 

शीतल साहू मत 110💐💐

👉उपाध्यक्ष (पुरुष)

रेखु राम साहू  मत 59

गोविंद राम साहू  मत 109 💐💐

👉उपाध्यक्ष (महिला)

पूर्णिमा साहू  मत 52

विमला साहू मत 108 💐💐

👉संगठन सचिव ( पुरुष )

हीरालाल साहू मत 48

खूब लाल साहू मत 119💐💐

👉संगठन सचिव ( महिला )

नीरा साहू  मत 61

कुंती साहू  मत 105💐💐

   ➡️विस्तृत समाचार⬅️

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का वर्षिक सामाजिक चुनाव 2025 आज राविवर 5 अक्टूबर को स्थानीय साहू सदन बस स्टेशन के पास शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ l इस पदाधिकारी चुनाव कुल 203 मतदाता थे l संरक्षक एवं आजीवन 133 तथा 15 परिक्षेत्र से प्रत्येक परिक्षेत्र से पांच परिक्षेत्रीय पदाधिकारीयों को मतदान करने का अधिकार था l सात तहसील के पदाधिकारीयों को भी मतदान करने का अधिकार दिया गया है इस तरह कुल 216 मतदाता इस चुनाव में मत डालते l जिनमें से 13 मतदाता आजीवन सदस्य एवं संरक्षक के साथ-साथ पदाधिकारी थे l जिनमें से सभी को एक ही वोट डालने का अधिकार था l इस तरह कुल 203 मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना था l जिसमें से कुल 176 वोट पड़े जो कि मतदान का 86.6% रहा l अध्यक्ष पद के लिए दो पैनल बने थे l जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए युवराज साहू शीतल साहू उपाध्यक्ष महिला के लिए विमला साहू ,पूर्णिमा साहू उपाध्यक्ष पुरुष के लिए गोविंद राम साहू रेखु राम साहू संगठन सचिव महिला के लिए कुंती साहू नीरज साहू एवं संगठन सचिव पुरुष के लिए खूब लाल साहू , हीरालाल साहू थे l 

     ➡️🔥🔅चुनाव परिणाम🔅🔥⬅️

 तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा l कुल 176 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया l 
जिनमें से अध्यक्ष पद के लिए युवराज साहू को 58 मत एवं शीतल साहू को 110 मत प्राप्त हुऎ l ईस तरह शीतल साहू अध्यक्ष पद के लिए 52 मत से विजय हुऎl l
उपाध्यक्ष (पुरुष ) पद के लिए गोविंद राम साहू को 119 एवं रेखुरम साहू को 59 मत प्राप्त हुऎ जिसमें गोविंद राम साहू 50 मत से विजय हुऎ l

उपाध्यक्ष (महिला ) के लिए पूर्णिमा साहू को 52 एवं विमला साहू को 108 मत मिले lजिसमें विमला साहू 56 मत से विजय हुऎ l

संगठन सचिव ( पुरुष ) के लिए खूब लाल साहू को 119 एवं हीरालाल साहू को 47 मत मिले जिसमें लाल साहू 72 मत से विजय हुए l

संगठन सचिव (महिला ) के लिए कुंती साहू को 105 एवं निरा साहू को 61 मत मिले जिसमें कुंती साहू 44 मत से विजय हुए l

आज के चुनाव में शीतल साहू के पूरे पैनल विजय हुये हैं l चुनाव अधिकारी के रूप में जिला साहू संघ बालोद से विजय सिंह साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी लेख राम साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर नीलेश्वर साहू सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं पंचकुमारी साहू उपाध्यक्ष जिला साहू सिंह बालोद पहुंचे थे l

दल्ली राजहरा से सत्य साहू द्रौपदी साहू माया देवी साहू धनराज साहू नूतन साहू ने इस चुनाव प्रक्रिया में अपना सहयोग दिया l सभी विजय प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया तथा उन्हें बधाई दिया गया l 

नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने भी सभी विजय प्रत्याशीयो को बधाई दिया l

बालोद जिला साहू संघ के अंतर्गत कुल पांच तहसील साहू संघ है जिसमें है गुरुर गुंडरदेही डौंडी , डौंडी लोहारा बालोद एवं दल्ली राजहरा उपरोक्त सभी तहसील से विजय पदाधिकारी को जिला साहू संघ में आगामी दिनों होने वाले चुनाव में मतदान करने का अधिकार रहेगा l इस चुनाव में प्रदेश साहू संघ से सबसे बेहतरीन एक नियमावली है इसमें कहा गया है कि प्रदेश साहू संघ नहीं चाहता कि समाज के बीच में चुनाव हो l समाज सभी के बीच सामंजस्य और एकता बनाना चाहता है l इसलिए यदि कहीं भी परिक्षेत्र या तहसील और जिला में चुनाव होता है तो चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी को अगले 10 साल तक समाज के कहीं भी किसी भी सामाजिक पद के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएगा l
अंत में कुछ यादगार तस्वीरों के साथ सभी विजय प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएंl

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!