छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नगर के इंटक ऑफिस के पास कल हुए दो सांड के वर्चस्व की लड़ाई में स्कूटी सवार हुए गंभीर रूप से हुए घायल

दल्ली राजहरा रविवार 3 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893 765541

दल्ली राजहरा में कल बीती रात 8:30 बजे दो युवक जो अपनी स्कूटी से इंटक ऑफिस के पास जैन भवन चौक  होते हुए मुख्य मार्ग पर से कहीं जा रहे थे l वहीं सामने बीएसपी कोऑपरेटिव के पास से दो सांड लड़ाई करते हुए बीच रोड में आ गए l जहां पर स्कूटी सवार दोनों युवक सांड के चपेट में आकर गिर गए तथा सांड ने दोनों युवकों को अपने खूर से रौंद दिया l जिसके कारण  दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है l घटना के संबंध में आसपास सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि स्थिति बहुत ही गंभीर थी l दोनों सांड इतनी तेजी से लड़ते हुए रोड पर गए की कोई समझ ही नहीं पाए और साधारण गति से चल रहे दोनों युवकों को धक्का देकर गिरा दिया l दोनों युवकों के ऊपर सांड चढ़ गए और उन्हें अपने खूर से रौंद दिया l जिसके कारण लगभग पांच-पांच क्विटल से अधिक वजन के सांड के पैर के नीचे आ जाने के कारण उनके खूर के नीचे दोनों युवक आ जाने से और गंभीर चोट लगी है l

स्थिति को देखते हुए मछली मार्केट और आसपास के लगभग 20 से 25 की संख्या में युवकों ने दोनों घायलो की स्थिति को देखते हुए तुरंत शहर के निजी अस्पताल ज्योति अस्पताल लेकर गए l जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर उनका इलाज चालू किया l

डॉक्टर ठाकुर ने बताया कि भूषण पिता सत्यनारायण उम्र 34 साल को गंभीर चोट आई है तथा दूसरे युवक डोमेन्द्र पिता सुदामा साहू उम्र 25 वर्ष को भी चोट आई हैl एक युवक भूषण की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी l उनके तथा दूसरे युवक भी घायल थे l रात में उनका इलाज चालू कर दिया था उन्हें बेहतरीन इलाज के लिए अन्य अस्पताल भेजा जाना था लेकिन उनके परिजन उन्हें छुट्टी करा कर ले गए l

 नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने ज्योति अस्पताल जाकर घायलों से मिला तथा उनकी हाल-चाल जाना और अस्पताल के संचालक डॉक्टर ठाकुर के साथ घायलों के  बेहतर इलाज के लिए चर्चा किया l शहर में हो रही आवारा पशुओं की स्थिति को देखकर आज संध्या एक विशेष बैठक बुलाई गई है जिसमें इन पशुओं को ऊपर किस तरह से रोक लगाई जाएगी इस संदर्भ में चर्चा किया जाएगा l

 ( मुख्य मार्ग फल दुकान के सामने गाड़ियों के बैक टटोलत  गोवंश )
नगर पालिका की ओर से किया जा रहा है यह प्रयास सहारनीय है l लेकिन यह कब तक चलेगा क्या आवारा पशुओं का आतंक नगर पालिका परिषद रोक पाती है या नहीं यह तो समय ही बताएगा l कई दिनों से देखा जा रहा है कि ये आवारा पशु दिन हो या रात कभी भी सड़क पर बैठे रहते हैं l गंभीर स्थिति रात को बनती है जब दूर तक दिखाई नहीं देता और वाहन चालक इसके करण गिरकर चोट ग्रस्त होते हैं l

(आज 12:00 बजे बीच रोड में बैठा गाय है )
 दूसरे स्थिति य़ह बनती है जब यह रोड के किनारे खड़े हुए गाड़ी के बैग और थैले से सब्जी राशन सामान फल आदि चट कर जाते हैं l बीच बाजार में  ये पशु दुकानदारो को परेशान करते हैं l इसके लिए नगर पालिका परिषद को जल्द से जल्द उचित कदम उठाकर इन पर अंकुश लगाना होगा l ताकि इस तरह की घटना की पूर्ण आवृत्ति ना हो सके l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!