छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

श्रेयांशी बेरा ने भरतनाट्यम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया लौह नगरी दल्ली राजहरा का नाम रौशन l

दल्ली राजहरा सोमवार अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

श्री नृत्य धाम कला समिति इंटरनेशनल कल्चरल हरमोनी द्वारा आयोजित फेस्टिवल और   कंपीटिशन आफ डांस म्यूजिक , इंस्ट्रूमेंट ड्राइंग एंड पेंटिंग, का इवेंट रखा गया था । यह प्रतियोगिता श्री नारायण गुरु स्कूल भिलाई के आडिटोरिम में आयोजित ‘देश राग’ प्रतियोगिता के अंतर्गत डांस प्रतियोगिता में दल्लीराजहरा की श्रेयांशी बेरा, भरतनाट्यम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है छत्तीसगढ़ स्तरीय आयोजित यह प्रतियोगिता 4 से 12 अक्टूबर तक भिलाई में चली। जिसमें भिलाई दुर्ग सहित बिलासपुर भाटापारा दल्ली राजहरा खैरागढ़ एवं कई स्थानों से प्रतियोगी आए थे। आयोजित  प्रतियोगिता में फेस्टिवल एंड कम्प्टीशन आफ डांस, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ड्राइंग एंड पेंटिंग का इवेंट रखा गया था। 

10 अक्टूबर को संपन्न , डांस प्रतियोगिता में भारत नाट्यम डांस में दल्ली राजहरा की श्रेयांशी बेरा (जूनियर कैटिगरी) ने बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान अर्जित किया श्रेयांशी बेरा को इस प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर आयोजकों ने सम्मानित किया श्रेयांशी दल्ली राजहरा के स्वपन बेरा एवं असीमा बेरा की सुपुत्री है जो राजहरा के डीएवी स्कूल की छात्रा है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!