छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जग प्रसाद वर्मा ने 4थे नेशनल मास्टर स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल सहित तीन पदक प्राप्त किये l

दल्ली राजहरा मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

 

दल्ली राजहरा के जग प्रसाद वर्मा ने 4th नेशनल मास्टर स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैंपियनशिप 2025 सूरत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सहित तीन पदक प्राप्त किये हैं l

देशभर से सभी राज्यो के खिलाड़ी ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से दुर्ग संभाग के एकमात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है l

वेटरेनस भारत और गेम्स नेशनल फाउंडेशन द्वारा यह 4 थे नेशनल मास्टर्स प्रतियोगिता 2025 गुजरात के यूनिवर्सिटी स्टेडियम सूरत में 8 से 12 अक्टूबर को आयोजित हुआ था l

जिसमें छ.ग.मा. एथलेटिक्स एसो. के सचिव हरिश्चन्द्र निषाद व डी. आर. दीवान के नेतृत्व में कुल 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया l इस प्रतियोगिता में इसने 10 किलोमीटर दौड़ को 50 मिनट में पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल 5 किलोमीटर दौड़ में सिल्वर मेडल एवं पांच किलोमीटर में ब्रांच मंडल प्राप्त किया l 

58 वर्ष की इस ढलती उम्र के पड़ाव में एवं विगत 6 वर्षों के न्यूनतम समय की रनिंग अभ्यास से 8 राष्ट्रीय पदक, दो फुल मैराथन,9 हाफ मैराथन सहित कुल 24 मेडल प्राप्त कर लिए हैं l
श्री वर्मा ने इस उपलब्धि का रहस्य अपने आहार में परिवर्तन कर केवल कच्चा फल पत्तियों का रस जूस का सेवन और मेडिटेशन को बताया l इसने शरीर दान,नेत्रदान घोषणा वृक्षारोपण, जनसंख्या नियंत्रण क्षेत्र में भी प्रेरणात्मक कार्य किए हैं l रनिंग अभ्यास को नियमित बनाए रखने के लिए 12 कि.मी. दूर अध्यापन करने अपने शाला ग्राम कोटा गांव दौड़ते हुए जाते रहते हैं l वे चेन्नई में दिनांक 5 से 10 नवंबर को आयोजित एशिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने भी जा रहे हैं l
श्री जग प्रसाद वर्मा के इस उपलब्धि पर जिले के कर्मचारियों व मॉर्निंग 5:45 ग्रुप के सदस्य कुमार राव,विष्णु प्रताप सिंह, रवीश,अमित शेषनाथ गुप्ता, हरेश, जैकी, चंदू, निखिल, कन्हैया, प्रशांत, टीटू अभिषेक,तीरथ, परमेश्वर,पाठक, डॉ राजीव लोचन शर्मा,शिव भंडारी,सोनू तारा,चंद्रशेखर, सपन दादा,दामोदर राव, प्रशांत‌‌ आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!