जनपद सदस्य आशा आर्य की मेहनत और पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के प्रयास से हुआ ग्राम पंचायत भर्रीटोला के आश्रित गांव जुनवानी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभांरभ हुआ l जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पेंद्र तारिणी चंद्राकर जी ने फीता काटकर स्वर्णिम उपहार ग्रामीणों को उचित मूल्य की दुकान समर्पित किया lइस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश नूरेटी जिला पंचायत सदस्य नीलिमा श्याम पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस जनपद सदस्य आशा आर्य कार्यक्रम के अतिथि रहे l
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया l स्वागत भाषण ग्राम की सरपंच राजकुमारी देहरी ने दिया उन्होंने कहा कि समूचा गांव में आज खुशी का माहौल है l आज ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिला है गांव वालो को राशन लेने के लिए चार किलोमीटर का रास्ता तय कर भररीटोला जाना पड़ता था l गांव वाले हमारे जनपद सदस्य आशा आर्य जी से मांग किए थे कि हमारे गांव में राशन की दुकान हो जिसे हम ग्रामीण जन संजय बैंस के सहयोग से पूरा कर पाए l जिला पंचायत सदस्य नीलिमा श्याम ने कहा कि वास्तव में संजय है तो संभव है ये बात हमारे क्षेत्र में चरितार्थ भी हो रहा है l संजय बैंस के सहयोग से हमारी जनपद सदस्य की मेहनत आज जुनवानी में नया राशन दुकान के रूप में मिला l जिसे आप वर्षों से मांग कर रहे थे जो आज सकार हुआ है l पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश नूरेटी जी ने कहा कि आप लोगों के प्रेम स्नेह और आशीर्वाद से मुझे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बनने का गौरव आप लोगों ने दिया आज मेरा निर्वाचन क्षेत्र बदल जाने के बाद भी आपका परिवार का हिस्सा हु l आज दिन भी बहुत स्वर्णिम है अब राशन आपके गांव में ही मिलेगा आप लोगों ने निस्वार्थ भाव से लोगों के लिए काम करने वाली जनपद सदस्य आशा आर्य को चुना है जिनके साथ संजय बैंस जैसे साथी का साथ हो तो काम हो कर रहता है l
जनपद सदस्य आशा आर्य ने कहा कि मैं जब चुनाव लड़ी पूरे गांव के तरफ से एक मांग था बेटी आपको हमारे गांव में राशन दुकान को खुलवाना है और मैं जैसे ही जीती मै भैया संजय बैंस के मार्गदर्शन पर उचित मूल्य की दुकान खुलवाने की दिशा में काम मेंं लग गई l जो आज मूर्त रूप लेते हुए आज ग्रामीणों को राशन मिलना प्रारंभ हो गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि तारणि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि सर्व प्रथम आप सभी को बधाई आपके गांव में ही अब राशन मिलेगा l आप लोगों को राशन के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा l आप सभी लोगों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आप लोगों को जब जब मेरी जरूरत पड़ेगी मै आप लोगों के साथ खड़े रहूंगी l सरकार अभी सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चला रही थी और आपके सेवक संजय बैंस जी ने शासन और प्रशासन से मिलकर आपके गांव में राशन की दुकान लेकर आए आप सच्चे जनसेवक के साथ ईमानदार जनप्रतिनिधि है l आप ऐसे ही लोगो के मदद में लगाकर क्षेत्र की विकास को आगे बढ़ाते रहे l
संजय बैंस ने कहा कि हमारे क्षेत्र अभी बहुत पिछड़ा हुआ है प्रदेश में विष्णुदेव की सुशासन की सरकार है l हम सब मिलकर इस क्षेत्र में विकास की नए इमारत खड़ा करेंगे l इस क्षेत्र की समस्या का समाधान करना ही हमारा प्रथम लक्ष्य है मेरे प्रयास से आज जुनवानी में उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ हुआ l अब की छत के नीचे सारी सामग्री मिलेगा और जनता की दूर ना जाकर अब गांव में ही मिलेगा l
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संजय खरे और आभार प्रदर्शन सचिव किशुन परेल कार्यक्रम में उप सरपंच नूतन कुमार कोठारी युवा नेता पोषण धनकर सालिक राम कुलार्य थानी बाई नायक हरिश्चंद नायक मदन लाल रावते सर्वे राम पिस्दा लक्ष्मी बाई मोनिका खरे धनमत गावड़े सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे l