छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति छत्तीसगढ़” का अध्यक्ष बने नवीन राजपूत कहा पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारियों को रक्षा करना मेरा प्रथम कर्तव्य..!

दल्ली राजहरा शनिवार 26 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति एक राष्ट्रीय संस्था है जो देश के 17 से अधिक राज्यों में पत्रकारों के हित में कार्यरत हैं । पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति का उद्देश्य पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाना पत्रकारों की अधिकारों की रक्षा करना है l 

 

छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष बनाए जाने पर नवीन सिंह राजपूत ने कहा कि सभी पत्रकारो की एकता को छत्तीसगढ़ राज्य में मजबूत करेंगे ।पत्रकार सुरक्षा कानून के साथ-साथ और कई मांगे है जिसे जल्द ही सरकार के समक्ष रखेंगे । 
जिससे पत्रकार जिसे देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है वह निर्भीक और निडर होकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सके l हमारी संस्था आने वाले दिनों में केंद्र और राज्य सरकारों के समक्ष पत्रकारों के हित में कई मांगे रखेगी । पत्रकार सुरक्षा अधिनियम वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन के साथ मानदेय जैसे विषय भी सरकार के समक्ष रखकर पूरा प्रयास करेगी कि सरकार हमें सहयोग दें । 
पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति से जुड़ने के लिए सभी सक्रिय पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है इस इसके लिए आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन राजपूत 📲मोबाइल नंबर 99076 28000 पर संपर्क कर सकते हैं ।

   

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!