छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने ग्राम जोरा तराई के श्रद्धांजलि भोज में किया गया बर्तन बैंक के बर्तनों का उपयोग ।

दल्ली राजहरा सोमवार 27 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541
👉 जिला मुख्यालय बालोद से 35 किलोमीटर दूर गुंडरदेही तहसील के ग्राम जोरा तराई में हुआ उपयोग ।
👉 ग्राम के सम्मानित व्यक्ति घासी राम सिन्हा की श्रद्धांजलि कार्यक्रम का किया गया था आयोजन ।
👉 ग्राम जोरा तराई में गत 5 वर्षों से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने बर्तन बैंक की चल रही है मुहिम।

👉 ग्राम जोरा तराई बर्तन बैंक की जन्मदातरी श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू का है गृह ग्राम ।
➡️🔥🪷समाचार🪷🔥⬅️
जिला मुख्यालय बालोद से 35 किलोमीटर दूर गुंडरदेही तहसील के ग्राम जोरा तराई के एक सम्माननीय व्यक्ति घसिया राम सिन्हा के मृत्यु हो जाने पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमे आए हुए समस्त अतिथि गणों को पंगत में बैठा कर भोजन कराया गया। भोजन के लिए प्लास्टिक एवं कागज के बर्तनों के जगह पर स्टील थाली स्टील गिलास स्टील कटोरी चम्मच का उपयोग किया गया।

ग्राम- जोरा तराई में लगभग 5 वर्षों से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए बर्तन बैंक की मुहीम का संचालन किया जा रहा है । ग्राम- जोरातराई सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती श्रद्धा पुरेंद्र साहू का गृह ग्राम है ।

समस्त बर्तन की व्यवस्था स्थानीय साहू समाज के द्वारा निःशुल्क किया गया। साहू समाज जोरा तराई तह. गुण्डरदेही जिला बालोद में 300 सेट बर्तन की व्यवस्था विभिन्न दान दाताओं के द्वारा किया गया है।

श्रद्धा पुरेंद्र साहू के जागरूकता अभियान से यह संभव हो पाया है उन्होंने अपने गृह ग्राम में जाकर बार-बार लोगों को समझने में सफल रही और उन्होंने अपने दादा ससुर विश्वेश्वर साहू जी(रिटायर्ड शिक्षक) की स्मृति में 100 थाली दान भी किया था उनको इस काम में उनके ससुर स्वर्गीय तेजराम साहू और चाचा ससुर अनुज राम साहू , हरदेव साहू एवं लाखेश्वर गंगेश का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता है तभी से यह परंपरा ग्राम जोरा तराई में संचालित हो रही है ।





